झुंझुनू. लूट और चोरी की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत नवलगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली से गत 4 मार्च को चोरी हुई एक लग्जरी कार को पीछा करके पकड़ा है. साथ ही चोरी की गाड़ी को चलाते हुए उद्योग नगर सीकर निवासी और लोहार्गल पंचायत का ग्राम सेवक अनिल कुमार (27) पुत्र घासीराम को मौके पर पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि संबंधित फॉरच्यून को लेकर 4 मार्च रात्रि करीब 1.30 बजे रोहित सिनवार ने स्वयं की गाड़ी को एनसीसी कैंप हुमांयुपुर सफदरजंग पर खड़ा किया था, जो कि सुबह 9 बजे नहीं मिली. उसके बाद झुंझुनू में चल रही धरपकड़ कार्रवाई के दौरान उक्त चोरी की गाड़ी के बारे में नवलगढ़ थानाधिकारी को मुखबीर के जरिए इत्तला मिली कि एक सफेद रंग की चोरी की गाड़ी नवलगढ़ से गुजर रही है. इस पर तुरंत ही एक्शन लेते हुए दो टीम गठित की नाकाबंदी की गई. साथ ही क्षेत्र से गुजरी गाड़ी को पुलिस की गाड़ी द्वारा गाड़ी आगे लगाकर रूकवाया गया. साथ ही इस चोरी की गाड़ी को चलाते हुए लोहार्गल पंचायत का ग्राम सेवक अनिल कुमार पाया गया, जिसको मौके पर ही पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया. साथ ही गाड़ी के कोई कागजात नहीं होने के कारण वाहन को जब्त किया गया. गाड़ी पर किसी भी प्रकार की नंबर प्लेट नहीं पाई गई.
यह भी पढ़ें: लूट नहीं दरिंदगी करने के लिए किया गया था युवती का अपहरण, पीड़िता ने किया खुलासा
गाड़ी के बारे में जांच करने पर दिल्ली में इसके चोरी के संबंध में प्रकरण दर्ज पाया गया, जिस पर दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया. जहां से आज दिल्ली पुलिस की विशेष अनुसंधान टीम नवलगढ़ पहुंची और मामले की जांच में पाया गया कि यह गाड़ी ग्राम सेवक ने मोदी कॉलेज निकट लक्ष्मणगढ़ निवासी विकास मांडिया पुत्र लक्ष्मणराम से चलाने के लिए ली थी. अब मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार, विकास मांडिया से पुलिस थाना नवलगढ़ पर अनुसंधान किया जा रहा है. जांच में यह बात भी सामने आई है कि गाजियाबाद में गाडी के इंजन और चेसिस नंबर भी बदलवा लिए गए हैं. जो कि इतनी सफाई से बदलवाए गए हैं कि प्रथम दृष्टया उसको पकड़ पाना मुश्किल होता है. इतनी सफाई के साथ में की गई टेम्परिंग से प्रथम दृष्टया बड़ी गैंग का सक्रिय होना प्रतीत हो रहा
है. दिल्ली पुलिस की टीम के द्वारा प्रकरण का अनुसंधान किया जा रहा है.