झुंझुनू. जिले के सूरजगढ़ नगर पालिका बोर्ड की साधारण सभा की बैठक पालिका सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुई. नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई वर्तमान बोर्ड की हुई प्रथम साधारण सभा की बैठक खूब हंगामेदार रही. बोर्ड बैठक में नगर पालिका प्रशासन पार्षदों के निशाने पर रहा. वाइस चेयरमैन रामस्वरूप जांगिड़, पार्षद नरेंद्र शेखावत, राजेंद्र सौंकरिया बोर्ड बैठक के दौरान आक्रामक तेवर में नजर आए.
वाइस चेयरमैन रामस्वरूप जांगिड़, नरेंद्र शेखावत ने पालिका प्रशासन की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाते हुए भ्रष्टाचार के आरोप तक लगाए. पार्षद नरेंद्र शेखावत ने पालिका प्रसाशन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाए कि पालिका द्वारा निविदाएं निकालने के बाद उसके प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखे जाते हैं. जब आपने कार्य करने की पूरी तैयारी ही कर रखी है, तो बोर्ड बैठक में उस प्रस्ताव का क्या औचित्य.
पट्टा पत्रावलियों के मुद्दे पर चर्चा के दौरान भी पार्षदों ने पालिका प्रशासन को घेरते हुए आरोप लगाए कि जनता पट्टा बनवाने के लिए बार-बार नगर पालिका के चक्कर काटती रहती है, लेकिन फिर भी उनके पट्टे नहीं बनाये जाते हैं. पार्षदों ने पालिका प्रशासन राजनैतिक द्वेषता के तहत कार्य करने के भी आरोप लगाए हैं. पार्षदों के राजनैतिक द्वेषता के आरोपों पर बैठक में मौजूद विधायक सुभाष पूनिया ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप राजनैतिक द्वेषता के तहत कार्य ना कर सम्पूर्ण जनता के हित के लिए कार्य करें. बोर्ड बैठक के दौरान अन्य विकास के मुद्दों पर भी चर्चा की गई. बैठक में ईओ सत्यनारायण स्वामी, कनिष्ठ अभियंता अंतर सिंह सहित अन्य पार्षद मौजूद थे.