सिंघाना (झुंझुनू). जिले के झुंझुनू के सिंघाना में सोमवार को बवाल (Uproar in Singhana) हो गया. सिंघाना थाना इलाके के सिहोड़ियों की ढाणी में खनन पट्टा चालू (lease dispute in singhana jhunjhunu) करने पर विवाद हो गया. घटना में ग्रामीणों का पुलिसकर्मी और लीजधारकों से नोकझोंक हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों ने मारपीट भी की है.
सिंघाना एसएचओ भजनाराम और एक महिला कांस्टेबल समेत आठ पुलिसकर्मी मारपीट में घायल हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. यही नहीं, करीब एक दर्जन ग्रामीण और लीजधारक भी घायल हुए हैं. इन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
सिहोड़िया की ढाणी में दो दिन पहले ही प्रशासन ने पुलिस जाप्ते के साथ 170 नंबर लीज को चालू किया था. आज लीज पर कार्य शुरू किया तो ग्रामीणों ने विरोध करना भी शुरू कर दिया. विरोध इतना बढ़ा कि बहस होते-होते पत्थरबाजी शुरू हो गई तथा लाठी-डंडे भी निकल आए. मारपीट में करीब 10 महिला और पुरुष घायल हुए. तीन की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. पत्थरबाजी और तोड़फोड़ में एक बोलेरो और तीन मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.