झुंझुनू. महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत श्रमिकों को पूरा काम और उसके बदले पूरी मजदूरी मिले. जिसकों लेकर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयप्रकाश नारायण के निर्देशानुसार राजस्थान सरकार के विशेष अभियान ‘पूरा काम-पूरा दाम ’ को सफल बनाने के लिए पंचायत समिति झुंझुनू, अलसीसर, नवलगढ़ एवं उदयपुरवाटी के कनिष्ठ एवं सहायक अभियंताओं का प्रशिक्षण अधिशाषी अभियंता शुभकरण सिंह द्वारा पंचायत समिति सभागार झुंझुनूं में दिया गया.
नरेगा में श्रमिकों के है यह काम, कार्मिकों को दी फील्ड ट्रेनिंग
जिसमे मनरेगा अंर्तगत जिले में होने वाले विभिन्न कार्य जैसे जोहड़ खुदाई, चारागाह विकास, खाई फेसिंग, अपना खेत अपना काम, ग्रेवल सड़क आदि की श्रमिक वाइज टास्क निकालना उसका माप करना, समूह माप, मैट, श्रमिकों को ट्रेनिंग देना आदि के बारे में बताया गया. इसके बाद मनरेगा अंर्तगत पुरोहितो की ढ़ाणी पंचायत के गिरजाना, जोहड़ चंदपुरा में चल रहे चारागाह विकास कार्य पर फील्ड ट्रेनिंग दी गई.
प्रशिक्षिक कार्मिक देंगे अब ग्रास लेवल के कार्मिकों को देंगे प्रशिक्षण
ये सभी कार्मिक अब ग्राम पंचायतों को ट्रेनिंग देंगे, जिन्हें ग्रास लेवल के कार्मिकों का अभियान की पूरी जानकारी हो और श्रमिकों को प्रोत्साहित कर टास्क वाइज पूरा काम कराया जा सके. जिससे मनरेगा श्रमिकों को पूरा दाम मिल सके. जिसको लेकर जिले के बुहाना, चिड़ावा, खेतडी एवं सूरजगड़ के सभी कनिष्ठ तकनीकी सहायकों और सहायक अभियंताओं को प्रशिक्षण जिला परिषद अधिशाषी अभियंता महेंद्र सिंह सूरा द्वारा पंचायत समिति सभागार बुहाना में दिया गया. इस दौरान जिला परिषद् के सहायक अभियंता किसन कुमार बाबल द्वारा मटों प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी दी गई.
पढ़ें- झुंझुनू: ट्रक चालक से 9.60 लाख की लूट का मामला, जांच में जुटी पुलिस
वहीं अजीत सिंह, विकास अधिकारी किसन कुमार चावला, सुरेन्द्र सिंह, संदीप सहित चारों ब्लॉक के तकनीकी अधिकारी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे. अधिशाषी अभियंता महेंद्र सिंह सूरा ने बताया कि आने वाले दिनों में मेटो को भी ट्रेनिंग दी जाएंगी औऱ श्रमिकों से पूरा काम कराया जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. जिससे मनरेगा के श्रमिकों को पूरा दाम मिल सके.