झुंझुनूं. जयपुर के सेंट्रल जेल में हुए पाकिस्तानी कैदी की हत्या का मामला अभी थमा नहीं की जिले की जेल में कैदियों की आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिले की खेतड़ी जेल में कैदियों का दो गुट आपस में भिड़ गया, जिसमें 4 कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए.
बता दें, खेतड़ी जेल के कदियों को दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट के अंदर 4 कैदियों को गंभीर चोट आने के कारण झुंझुनूं राजकीय अस्पताल में रेफर किया गया.
दरअसल, अल सुबह जेल के कैदियों के बीच बने दो गुटों में जबरदस्त मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद जेल का सायरन बजा कर अतिरिक्त पुलिस बल को जेल के अंदर बुलाया गया. वहीं, आसपास के लोग तेज सायरन की आवाज सुनकर चौकन्ने हो गए.
वहीं, सायरन की आवाज से खेतड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मीणा और थानाधिकारी विक्रमसिंह राठौड़ जेल पहुंचें और झगड़े में घायल हुए चार बंदियों दिनेश कुमार(24), राहुल(24), प्रदीप(29) और मनोज(22) को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल के लिए भेज दिया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चारों बंदियो को झुन्झुनूं के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस बंदियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.