झुंझुनू. जिले के उदयपुरवाटी उपखंड की एक दुष्कर्म पीड़िता को आखिरकार लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद जीत मिली. दुष्कर्म पीड़िता ने अपने मजबूत संकल्प के चलते अपने साथ हुए दुराचार के मामले में दोनों आरोपियों को जेल पहुंचाकर ही दम लिया.
जानकारी के अनुसार अपने साथ हुई गैंगरेप की घटना के बाद जब न्याय के लिए उसने थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंची तो पुलिस ने उसे टरका दिया. बाद में दबाब के चलते पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर लिया लेकिन 45 दिन में ही मामले को झूठा बताकर एफआर लगाकर मामले की फाइल बंद कर दी. लेकिन पीड़िता ने हार नहीं मानी और अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ लड़ी और जीत हासिल की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में भेज दिया है.
मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट बना सहारा
गौरतलब है कि पीड़ित विवाहिता ने 2019 में अपने गांव के ही अनिल कुमार और संजय उर्फ संजू के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. उस समय मामले की जांच नवलगढ़ के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक रामचन्द्र मूंड को दी गई थी. उन्होंने मामले की जांच के बाद इसको झूठा बताते हुए इसमें एफआर लगा दी थी. दुष्कर्म के बाद विवाहिता के गर्भवती होने पर उसने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
मामले में एडवोकेट शालिनी श्योराण ने हाइकोर्ट से मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट 1971 के तहत पीड़िता को गर्भपात करवाने की अनुमति देने का आग्रह किया था. कोर्ट के आदेश के बाद मेडिकल बोर्ड ने विवाहिता के गर्भ का परीक्षण कर गर्भपात किया था और भ्रूण को सुरक्षित रखा था. इसके बाद एसपी ने मामले को रिओपन करते हुए एएसपी वीरेन्द्र कुमार से मामले की दोबारा जांच करवाई. एएसपी ने डीएनए की रिपोर्ट आने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मर्डर और लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
राजसमंद पुलिस को ब्लाइंड मर्डर और लूट की घटना में रविवार को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने वृद्ध महिला की हत्या करना कबूला लिया है. आरोपियों ने बताया कि महिला से उन्होंने उधार के पैसे ले रखे थे, वापस पैसे मांगने से नाराज होकर हमने उसकी हत्या कर दी.
दरअसल 11 जून को मथारा दोवड में एक वृद्ध महिला का शव मिला था. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच मामले की जांच की तो पाया कि महिला के साथ लूट की वारदात को भी अंजाम दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सुधीर चौधरी ने तत्काल तीन टीम गठित कर जल्द से जल्द इस मामले की तहकीकात का निर्देश दिए थे. इसी क्रम में रविवार को पुलिस ने आरोपी किशन सिंह और आरोपी केसर सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शिवम है. पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के कानपुर से धर दबोचा है. आरोपी ने अपने मकान मालिक की ही नाबालिग बच्ची को दुष्कर्म का शिकार बनाया था.