उदयपुरवाटी (झुंझुनू). थाना क्षेत्र के बारवा गांव के पास स्थित खीचड़ो की ढाणी में एक किसान ने कर्ज़ से परेशान होकर खेत में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला बजरंग लाल (36) का है जिसने नवलगढ़ के ओरिएंटल बैंक से लगभग 4 लाख का ने कर्ज ले रखा था. बजरंग लाल बैंक का कर्ज चुकाने में सक्षम नहीं था जिसके चलते कर्ज नहीं चुकाने पर बैंक द्वारा बार-बार नोटिस दिए जा रहे थे. जिससे परेशान होकर बजरंग लाल ने अपने ही खेत में पेड़ के ऊपर लटक कर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें- चूरूः छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित होते ही तेज हो गई चुनावी सरगर्मियां
घटना की सूचना पर उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर सीएचसी उदयपुरवाटी में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. जहां पर डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया.
पढ़ें- चूरू में पुलिस ने पैदल मार्च कर आमजन को दिया भयमुक्त रहने का संदेश
परिजनों ने की बैंक ऋण माफ करने की मांग
बैंक से ले रखे किसान का लोन माफ करने की मांग को लेकर परिजनों ने उदयपुरवाटी सीएससी में कुछ देर तक विरोध किया. किसानों ने मांग की है कि बैंक से ले रखे 4 लाख का लोन माफ किया जाए.