झुंझुनू. जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर छात्रावास में 6 दिसंबर रविवार को बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सामाजिक संस्था एफर्ट्स की ओर से श्रद्धांजलि सभा और प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में बच्चों को बाबा साहब के जीवन उनके संघर्ष और दलित उत्थान, भारतीय संविधान और बौद्ध धर्म और महिला उद्धारक के रूप में बाबा साहब के योगदान और वर्तमान पीढ़ी में बच्चों को बाबा साहब के जीवन के बारे में जानने और अपने विचार प्रकट करने के लिए और उन्हें अभिव्यक्ति के लिए मोटिवेट करने के लिए सामाजिक संस्था एफर्ट्स के तत्वावधान में प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रश्नोत्तरी भाषण प्रतियोगिता का उद्देश्य है कि हमारी पीढ़ियां उनके योगदान और उनके जीवन परिचय के बारे में जान सके. विषय सिर्फ बाबा साहब का जीवन प्रतियोगिता की टीम केवल भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जीवन और उनसे जुड़े हुए पहलू ही रखे गए.
पढ़ें- किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे झुंझुनू के किसान...
इस दौरान विद्यार्थियों ने उनके बारे में कई रोचक बातें कहीं और जीवन में उनके सिद्धांतों की पालना करने पर कहीं से भी उठकर सफलता पाने से उनका जीवन प्रेरणादायक बताया. बच्चों को इनाम देकर प्रोत्साहितविजेता बच्चों को उत्कृष्ट इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया. सभी विजेताओं को बाबा साहेब की स्मृति चिन्ह स्वरूप फ़ोटो,बुक्स व प्रशस्ति पत्र दिया गया. सभी प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप पारितोषिक दिया गया. लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए 45 मिनट का समय रहा. भाषण प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक बच्चे को 5 मिनट का समय दिया गया. कक्षा 1 से 12वीं कक्षा तक स्कूली शिक्षा में अध्ययनरत बच्चों को ही शामिल किया गया.