झुंझुनू. तीनों कृषि कानूनों के विरोध में मंडावा विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने रविवार को ट्रैक्टर रैली निकाली. ट्रैक्टर चलाकर मंडावा विधायक रीटा चौधरी रैली का नेतृत्व कर रही थी. विधायक रीटा चौधरी शुरूआत से लेकर सभा स्थल पहुंचने तक खुद ट्रैक्टर चलाया. पीपली चौक से शुरू हुई रैली मंडावा मोड़ होते हुए गांधी चौक और गांधी चौक से नेहरू पार्क के सामने पहुंची, जहां पर किसान सभा हुई.
पढ़ें- उपचुनाव से पहले कांग्रेस में दिखी एकजुटता लेकिन भाजपा की पिक्चर अभी है बाकी...
विधायक रीटा चौधरी ने कहा कि झुंझुनू जिला शहीदों का जिला रहा है और राजनीति में भी सबसे अग्रणी है. किसान करीब 100 दिन से दिल्ली की सड़कों पर बैठे हैं, लेकिन मोदी सरकार हठधर्मिता अपना रही है. ठिठुरती सर्दी में किसान सड़कों पर बैठा अपना हक मांग रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने बिना सोचे-समझे देश की बीमारी से जूझ रहा था उस समय संसद में प्रस्ताव लाकर तीनों कृषि कानून पास कर दिए. यह देश अडानी अंबानी से नहीं किसान-मजदूरों से चलता है.
रीटा चौधरी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में लागू की गई योजनाओं से देश खुशहाल हुआ, लेकिन अब देश में जाति-धर्म के नाम से सबको लड़ाककर देश को अलोकतांत्रिक बना दिया गया है. कानूनों को रद्द करने के लिए यहां के किसानों को एकजुट होना होगा. सभा के दौरान विधायक रीटा चौधरी ने कहा कि यह रैली और सभा महापंचायत से पहले की तैयारी है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि दो मार्च को होने वाली किसान महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों.