ETV Bharat / state

Covid-19: झुंझुनू में पिछले तीन दिन से जारी है 'जनता कर्फ्यू' - कोरोना वायरस

झुंझुनू में कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में 3 दिन से कर्फ्यू जैसे हालात हैं, लेकिन प्रशासन ने पूरा प्रयास किया है कि कहीं भी स्थिति असामान्य ना हो. झुंझुनू जिला मुख्यालय पर कहीं-कहीं पर सब्जी की दुकानें खुली हैं, तो वहीं दूध के सभी बूथ भी खुले नजर आ रहे हैं.

झुंझुनू न्यूज, राजस्थान न्यूज, हिंदी न्यूज, कोरोना वायरस, झुंझुनू में कर्फ्यू
झुंझुनू में पिछले तीन दिन से जारी है 'जनता कर्फ्यू'
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 12:40 PM IST

झुंझुनू. जिले में 3 दिन से कर्फ्यू जैसे हालातों के बीच लोग सब्जी या दूध खरीदने के लिए घरों से निकल रहे हैं, लेकिन खरीददारी के दौरान भी प्रयास कर रहे हैं कि लोगों से उचित दूरी मेंटेन की जाए. इसके अलावा प्रशासन की ओर से किराना की दुकानों को भी खोलने की छूट दी गई है, लेकिन ऐसा सामने आया है कि 100 दुकानों में मुश्किल से एक दुकान खुली है.

झुंझुनू में पिछले तीन दिन से जारी है 'जनता कर्फ्यू'

बता दें कि इससे यह फायदा जरूर मिल रहा है कि कहीं भी सामान नहीं मिलने जैसी शिकायतें नहीं आ रही है. ऐसे में जरूरत का सामान मिलने से शहर की जनता में पैनिक जैसी स्थिति भी नहीं है. एक बड़ी बात यह सामने आ रही है कि झुंझुनू में बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग रहते हैं और उन्होंने बच्चों की छुट्टियां और ऑफिसों में एक तरह का शट डाउन हो जाने की वजह से अपने घरों की तरफ रुख कर दिया है.

यह भी पढ़ें- COVID-19: प्रदेश में कोरोना के 6 और मरीज आए सामने, कुल संख्या बढ़कर हुई 23, भीलवाड़ा में लगा कर्फ्यू

हर कोई है सावधान

झुंझुनू जिले में सबसे पहले पॉजिटिव लोगों के आने के बाद से लोग बेहद जागरूकता बरत रहे हैं और कहीं ना कहीं मास्क या कपड़े का प्रयोग अपने मुंह को ढकने के लिए कर रहे हैं. जनता की ओर से खुद से घरों में कैद हो जाने की वजह से पुलिस प्रशासन को भी किसी खासी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. लोग स्व अनुशासित होकर खरीदारी करने के बाद तुरंत अपने घरों के लिए निकल रहे हैं. हालांकि पुलिस की ओर से भी किसी भी चौराहे पर लोगों को एकत्रित होने से रोका जा रहा है.

झुंझुनू. जिले में 3 दिन से कर्फ्यू जैसे हालातों के बीच लोग सब्जी या दूध खरीदने के लिए घरों से निकल रहे हैं, लेकिन खरीददारी के दौरान भी प्रयास कर रहे हैं कि लोगों से उचित दूरी मेंटेन की जाए. इसके अलावा प्रशासन की ओर से किराना की दुकानों को भी खोलने की छूट दी गई है, लेकिन ऐसा सामने आया है कि 100 दुकानों में मुश्किल से एक दुकान खुली है.

झुंझुनू में पिछले तीन दिन से जारी है 'जनता कर्फ्यू'

बता दें कि इससे यह फायदा जरूर मिल रहा है कि कहीं भी सामान नहीं मिलने जैसी शिकायतें नहीं आ रही है. ऐसे में जरूरत का सामान मिलने से शहर की जनता में पैनिक जैसी स्थिति भी नहीं है. एक बड़ी बात यह सामने आ रही है कि झुंझुनू में बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग रहते हैं और उन्होंने बच्चों की छुट्टियां और ऑफिसों में एक तरह का शट डाउन हो जाने की वजह से अपने घरों की तरफ रुख कर दिया है.

यह भी पढ़ें- COVID-19: प्रदेश में कोरोना के 6 और मरीज आए सामने, कुल संख्या बढ़कर हुई 23, भीलवाड़ा में लगा कर्फ्यू

हर कोई है सावधान

झुंझुनू जिले में सबसे पहले पॉजिटिव लोगों के आने के बाद से लोग बेहद जागरूकता बरत रहे हैं और कहीं ना कहीं मास्क या कपड़े का प्रयोग अपने मुंह को ढकने के लिए कर रहे हैं. जनता की ओर से खुद से घरों में कैद हो जाने की वजह से पुलिस प्रशासन को भी किसी खासी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. लोग स्व अनुशासित होकर खरीदारी करने के बाद तुरंत अपने घरों के लिए निकल रहे हैं. हालांकि पुलिस की ओर से भी किसी भी चौराहे पर लोगों को एकत्रित होने से रोका जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.