सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ इलाके में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पिछले पांच दिनों के अंदर ही चोरों ने यहां चोरी की तीसरी वारदात को अंजाम दिया है. इस बार चोरों ने वार्ड नंबर 2 एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर हजारों की नकदी और जेवर चोरी कर के ले गए.
जानकारी में सामने आया है कि वार्ड नंबर 2 में रहने वाले रामेश्वर लाल नायक 20 दिन पहले अपने बच्चों के पास सीकर गया था. तब से लेकर उसके मकान पर ताला लगा हुआ था. इसी दौरान शनिवार को उसके मकान के बाहर दुकान के किराएदार ने रामेश्वर लाल नायक को बताया कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है. खबर मिलने के बाद रामेश्वर लाल नायक अपने घर पहुंचा तो देखा कि उसके मकान के ताले टूटे पड़े हैं. इसके अलावा कमरों में रखी अलमारियों और पेटियों में रखा सारा कीमती सामान और नगदी वहां से गायब थी. साथ ही बाकी बचा सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा था.
ये भी पढ़ेंः झुंझुनू : अनुकंपा पर लगे सहायकों को लिपिक बनाने के लिए डिस्कॉम कर्मियों ने किया प्रदर्शन
वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. पीड़ित रामेश्वर लाल नायक ने 45 हजार रुपए की नकदी और जेवरात चोरी का मामला दर्ज कराया है. जिसपर पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे. साथ ही इलाके में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस चोरों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है.