ETV Bharat / state

गैस एजेंसी मालिक के तकिए से नीचे से चाबी निकाली और आलमारी से चुराए करोड़ों के गहने और नकदी - Theft of cash and jewellery worth crores in Jhunjhunu

जसरापुर गांव में चोरों ने घर में सो रहे गैस एजेंसी मालिक के तकिए के नीचे से चोरों ने चाबी निकाली और एक कमरे में रखी आलमारी का ताला खोलकर करोड़ों की नकदी और जेवर चुरा (Theft of crores in Jhunjhunu) लिए. वारदात की जानकारी मिलेन पर गैस एजेंसी मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की विभिन्न टीमें मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए.

Theft of cash and jewellery worth crores in Jhunjhunu
गैस एजेंसी मालिक के तकिए से नीचे से चाबी निकाली और आलमारी से चुराए करोड़ों के गहने और नकदी
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 11:46 PM IST

खेतड़ी/झुंझुनूं. उपखंड के जसरापुर गांव में बीती रात को क्षेत्र की सबसे बड़ी चोरी को चोरों ने शातिराना अंदाज से अंजाम दिया है. चोरों ने गैस एजेंसी मालिक के तकिए के नीचे से चाबी निकाली और अलमारी से करोड़ों रुपए के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर (Theft of cash and jewellery worth crores in Jhunjhunu) दिया.

जानकारी के अनुसार जसरापुर निवासी गैस एजेंसी मालिक दुलीचंद बीती रात को अपने घर के बरामदे में सो रहा था. इसी दौरान अज्ञात चोर उसके घर आए और उसके तकिए के नीचे से चाबी निकालकर घर में बने हाल का ताला खोलकर कमरे का कुंदा तोड़ दिया. चोरों ने उसके कमरे में खूंटी पर टंगी जैकेट से चाबियां निकालकर अलमारी खोली. अलमारी से चोर करोड़ों रुपए के गहने व नकदी ले उड़े. सुबह जब दुलीचंद की आंख खुली तो वह स्तब्ध रह गया. आसपास के ग्रामीणों को उसने घटना के बारे में बताया, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. चोरी होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसआई विद्याधर मामले की गहनता से जांच की और उच्च अधिकारियों को सूचित किया.

गैस एजेंसी मालिक के घर से करोड़ों की चोरी...

पढ़ें: Jaipur Diamond Theft Case: करोड़ों के हीरे चुराकर परिजनों के साथ फरार हुए कर्मचारी, आपस में रिश्तेदार भी हैं आरोपी

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने तुरंत मौके पर डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम, एमओबी टीम, बीटीएस टीम को रवाना किया और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसआई ने बताया कि जसरापुर निवासी दुलीचंद खटीक गांव में ही गैस एजेंसी चलाता है. वह ब्याज का धंधा भी करता है. उसके पांच पुत्र हैं, जो सभी बाहर रहते हैं. वारदात के समय वह घर में अकेला ही था. वारदात की सूचना पर बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे.

खेतड़ी/झुंझुनूं. उपखंड के जसरापुर गांव में बीती रात को क्षेत्र की सबसे बड़ी चोरी को चोरों ने शातिराना अंदाज से अंजाम दिया है. चोरों ने गैस एजेंसी मालिक के तकिए के नीचे से चाबी निकाली और अलमारी से करोड़ों रुपए के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर (Theft of cash and jewellery worth crores in Jhunjhunu) दिया.

जानकारी के अनुसार जसरापुर निवासी गैस एजेंसी मालिक दुलीचंद बीती रात को अपने घर के बरामदे में सो रहा था. इसी दौरान अज्ञात चोर उसके घर आए और उसके तकिए के नीचे से चाबी निकालकर घर में बने हाल का ताला खोलकर कमरे का कुंदा तोड़ दिया. चोरों ने उसके कमरे में खूंटी पर टंगी जैकेट से चाबियां निकालकर अलमारी खोली. अलमारी से चोर करोड़ों रुपए के गहने व नकदी ले उड़े. सुबह जब दुलीचंद की आंख खुली तो वह स्तब्ध रह गया. आसपास के ग्रामीणों को उसने घटना के बारे में बताया, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. चोरी होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसआई विद्याधर मामले की गहनता से जांच की और उच्च अधिकारियों को सूचित किया.

गैस एजेंसी मालिक के घर से करोड़ों की चोरी...

पढ़ें: Jaipur Diamond Theft Case: करोड़ों के हीरे चुराकर परिजनों के साथ फरार हुए कर्मचारी, आपस में रिश्तेदार भी हैं आरोपी

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने तुरंत मौके पर डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम, एमओबी टीम, बीटीएस टीम को रवाना किया और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसआई ने बताया कि जसरापुर निवासी दुलीचंद खटीक गांव में ही गैस एजेंसी चलाता है. वह ब्याज का धंधा भी करता है. उसके पांच पुत्र हैं, जो सभी बाहर रहते हैं. वारदात के समय वह घर में अकेला ही था. वारदात की सूचना पर बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे.

Last Updated : Jun 1, 2022, 11:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.