झुंझुनू. कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिले में सर्वे और सैम्पलिंग का कार्य करवाया जा रहा है. जिले में अब तक 1025 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं. जिनमें से 830 नगेटिव और 9 पॉजिटिव मिले हैं. साथ ही 186 की रिपोर्ट आनी अभी बाकि है.
इसके साथ ही गुरुवार को तबलीगी जमात में शामिल होने वाले जिले के व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया गया है और उन्हें चिकित्सा विभाग की देखरेख में विभिन्न जगहों पर क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग के करीब 45 चिकित्सकों और 1430 मेडिकल स्टाफ के साथ सर्वे में लगी टीमों ने झुंझुनू शहर का दो बार सर्वे कर लिया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र का सर्वे भी पूरा कर लिया गया है. वहीं मंडावा शहर का अब तक तीन बार सर्वे पूरा हो चुका है.
बता दें कि 9वां कोरोना पॉजिटिव मरीज मंडावा के कोलाली गांव में मिला. जिसके बाद गुरुवार को मेडिकल टीम ने पूरे गांव का सर्वे कर लिया है. इन टीमों ने 178 घरों पर जाकर दस्तक दी और 906 लोगों की स्क्रीनिंग की. इसमें से चार लोग बुखार से पीड़ित पाए गए हैं, दो लोगों को सांस लेने में परेशानी है और एक व्यक्ति को अस्थमा है.
पढ़ें: राजस्थान में 450 तबलीगी जमात के लोगों को चिह्नित कर किया गया क्वॉरेंटाइन
वहीं गांव से 45 लोगों को संदिग्ध पाए जाने पर जिले के बगड़ स्थित आइसोलेशन वार्ड में क्वॉरंटाइन किया गया है. जिला कलेक्टर ने बगड़ कस्बे के पिरामल कॉलेज के अधिग्रहण किए गए भवन का अवलोकन किया. इसके बाद जिला कलेक्टर यूडी खान ने अधिग्रहण की गई अन्य बिल्डिंग का भी अवलोकन किया, ताकि जरूरत पड़ने पर वहां पर भी लोगों को रखा जा सके.