झुंझुनू. जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के जीणी गांव के जोहड़े में 5 जून को मिले जलते हुए अज्ञात व्यक्ति के शव के मामले में मृतक की शिनाख्त हो गई है. जिला पुलिस की टीम ने इस मामले में मृतक के शव के पास मिले कपड़ों व अन्य सबूतों के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मृतक की शिनाख्त करा पाने में सफलता हासिल कर ली है.
युवक की गुमशुदगी हो रखी थी दर्ज
इस मामले में पुलिस अपने विभिन्न स्रोतों के साथ दिल्ली पहुंची तो पता लगा कि दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र के जाफरपुर कलां थाने इलाके के मलिकपुर निवासी 21 वर्षीय कपिल डागर की गुमशुदगी दर्ज हुई है. बाद में परिजनों व अन्य सबूतों के आधार पर स्पष्ट हो गया कि सूरजगढ़ के जीणी गांव में जलता हुआ शव इसी युवक कपिल डागर का था.
गार्ड का काम करता था मृतक
मृतक दिल्ली की एक कंपनी में गार्ड का काम करता था. जो 5 जून को सुबह 10 बजे कार्य के लिए निकला था. जो वापस घर नहीं लौटा था. जिसकी गुमशुदगी भी 7 जून को जफरपुर कलां थाने में दर्ज कराई गई थी. थानाधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि आरोपियों तक पहुंचने के लिए दिल्ली पुलिस और राजस्थान पुलिस की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी राजस्थान पुलिस ने दिल्ली पुलिस की सहायता से ही शव की शिनाख्तगी की है. हालांकि यह मामला अभी भी पहेली बना हुआ है कि कपिल की हत्या आखिर किसने की और दिल्ली से यहां करीब 200 किलोमीटर लाकर शव को क्यों जलाया गया.