ETV Bharat / state

मंडावा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना लिए प्रशासन जुटा अंतिम तैयारियों में, नतीजे कल - jhunjhunu news

झुंझुनू के मंडावा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को होगी. मतगणना में कुल 259 बूथों की मतों की गिनती की जाएगी. मतगणना को लेकर प्रशासन अंतिम तैयारी करने में जुटा है.

jhunjhunu news, झुंझुनू न्यूज, मंडावा विधानसभा क्षेत्रMandawa Assembly by-election
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 6:20 PM IST

झुंझुनू. मंडावा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जिला मुख्यालय में गुरुवार को आठ बजे से सेठ मोतीलाल कॉलेज में शुरू होने जा रही है. यहां पर 12 टेबलों पर मतगणना होगी, यानि 12 ईवीएम एक साथ खोली जाएंगी.

बता दें कि मतगणना में कुल 22 राउंड होंगे. जिसमें 259 बूथों की गिनती की जाएगी. सबस पहले ईटीबीपीएस पोस्टल की गिनती होगी और इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी. इसमें हर राउंड के बाद ऑनलाइन परिणाम दिखाए जाएंगे. साथ ही लाउडस्पीकर से भी घोषणा की जाएगी.

मंडावा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना होगी गुरुवार को

नहीं मिलेगा किसी को भी प्रवेश

मतगणना को लेकर प्रशासन यहां तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. मतगणना में लगने वाले कार्मिकों के सभी तरह के प्रशिक्षण पूरे कर लिए गए हैं. इसके अलावा मतगणना में आने वाले ऐजेंट और तैयारियों में लगे हुए कार्मिकों के पास बनवा दिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि कार्मिकों को 7 बजे से पहले मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा. वहीं पौने आठ बजे के बाद किसी की भी प्रवेश नहीं होगा और आकस्मिक स्थिति में विशेष अनुमति लेनी पडे़गी.

यह भी पढे़ं. झुंझुनू में सेना भर्ती रैली 7 नवंबर से...

इतने मतों की होगी गिनती

विधानसभा उपचुनाव के तहत मंडावा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,414 मतदाता थे. इनमें से 1,58,306 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिनमें 76,189 पुरूष और 82,117 महिला मतदाता थे. वहीं कुल 69.61 प्रतिशत मतदान हुआ, जिनमें पुरूष मतदान प्रतिशत 64.71 और महिला मतदान प्रतिशत 74.88 रहा. यानि अब गिनती 1,58,306 मत ईवीएम मत और पोस्टल से आए मतों की होगी.

झुंझुनू. मंडावा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जिला मुख्यालय में गुरुवार को आठ बजे से सेठ मोतीलाल कॉलेज में शुरू होने जा रही है. यहां पर 12 टेबलों पर मतगणना होगी, यानि 12 ईवीएम एक साथ खोली जाएंगी.

बता दें कि मतगणना में कुल 22 राउंड होंगे. जिसमें 259 बूथों की गिनती की जाएगी. सबस पहले ईटीबीपीएस पोस्टल की गिनती होगी और इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी. इसमें हर राउंड के बाद ऑनलाइन परिणाम दिखाए जाएंगे. साथ ही लाउडस्पीकर से भी घोषणा की जाएगी.

मंडावा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना होगी गुरुवार को

नहीं मिलेगा किसी को भी प्रवेश

मतगणना को लेकर प्रशासन यहां तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. मतगणना में लगने वाले कार्मिकों के सभी तरह के प्रशिक्षण पूरे कर लिए गए हैं. इसके अलावा मतगणना में आने वाले ऐजेंट और तैयारियों में लगे हुए कार्मिकों के पास बनवा दिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि कार्मिकों को 7 बजे से पहले मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा. वहीं पौने आठ बजे के बाद किसी की भी प्रवेश नहीं होगा और आकस्मिक स्थिति में विशेष अनुमति लेनी पडे़गी.

यह भी पढे़ं. झुंझुनू में सेना भर्ती रैली 7 नवंबर से...

इतने मतों की होगी गिनती

विधानसभा उपचुनाव के तहत मंडावा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,414 मतदाता थे. इनमें से 1,58,306 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिनमें 76,189 पुरूष और 82,117 महिला मतदाता थे. वहीं कुल 69.61 प्रतिशत मतदान हुआ, जिनमें पुरूष मतदान प्रतिशत 64.71 और महिला मतदान प्रतिशत 74.88 रहा. यानि अब गिनती 1,58,306 मत ईवीएम मत और पोस्टल से आए मतों की होगी.

Intro:

झुन्झुनूं के कार्मिकों ने हाल ही में लोकसभा व विधानसभा चुनाव की मतगणना करवाई है और ऐसे में केवल एक विधानसभा की गिनती कोई मुश्किल नहीं है। इसके बाद भी प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है।




Body:झुन्झुनूं। मंडावा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना यहां जिला मुख्यालय झुन्झुनूं में गुरुवार को आठ बजे से सेठ मोतीलाल कॉलेज में शुरू होने जा रही है। यहां पर 12 टेबलों पर मतगणना होगी, यानि 12 ईवीएम एक साथ खोली जाएंगी। जिसमें कुल 22 राउंड होंगे। जिसमें 259 बूथों की गिनती की जाएगी। इसके सबस पहले ईटीबीपीएस पोस्टल की गिनती होगी व इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू होंगी। इसमें हर राउंड के बाद आनलाइन परिणाम शो किए जाएंगे, वहीं लाउडस्पीकर से भी घोषणा की जाएगी।



नहीं होगी किसी का भी प्रवेश
ऐसे में प्रशासन यहां तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। मतगणना में लगने वाले कार्मिकों के सभी तरह के प्रशिक्षण पूरे कर लिए गए हैं। इसके अलावा मतगणना में आने वाले ऐजेंट व तैयारियों में लगे हुए कार्मिकों के पास बनवा दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि उनको 7 बजे से पहले पहले मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा। वहीं पौने आठ बजे के बाद किसी की भी प्रवेश नहीं होगा और आकस्मिक स्थिति में विशेष अनुमति लेनी पडेगी।

इतने मतों की होगी गिनती
विधानसभा उप चुनाव के तहत मंडावा विधानसभा क्षेत्र में कुल 227414 मतदाता थे, इनमें से 158306 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 76189 पुरूष व 82117 महिला मतदाता थे। कुल 69.61 प्रतिशत मतदान हुआ, जिनमें पुरूष मतदान प्रतिशत 64.71 व महिला मतदान प्रतिशत 74.88 रहा था। यानि अब गिनती 158306 मत ईवीएम मत व पोस्टल से आए मतों की होगी।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.