सिंघाना(झुंझुनू). सिहोड़ियों की ढाणी में खनन लीज चालू करने को लेकर (Tension prevails over lease run in Jhunjhunu) दिन भर विवाद होने के बाद अब गांव में तनाव का माहौल है. जानकारी के मुताबिक गांव की लीज को पांच-सात साल पहले ग्रामीणों के विरोध के चलते बंद कर दिया गया था, लेकिन शनिवार को फिर लीजधारकों ने खनन करने की कोशिश की. जिसका ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया.
विरोध इतना बढ़ गया कि ग्रामीण महिलाओं ने भी मौके पर पहुंच प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं और ग्रामीणों को शांत करवाया, लेकिन दोनों पक्ष अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि लीज खेतों के बीच में है. ऐसे में यहां खनन होने से न केवल मकान क्षतिग्रस्त होते हैं बल्कि फसलों को भी नुकसान पहुंचता है. साथ ही कहा कि लीज में कार्य करने वाले लोग दूसरे राज्य से आते हैं, जो कि गांव की महिलाओं से अभद्रता भी करते है. इसी कारण ही पहले भी लीज का विरोध कर बंद करवाया गया था.
पढ़ें.Student Dies Due To Firing: गोली चलने से 11वीं के छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस
वहीं लीज धराक कुलदीप बुगालिया ने कहा कि हम कोर्ट के आदेश से लीज चला रहे हैं. इससे संबंधित दस्तावेज भी जिला कलेक्टर को दिखा दिए हैं. साथ ही कहा कि ग्रामीणों का विरोध गलत है. सात-आठ साल पूर्व जब स्थानीय लोग लीज चला रहे थे तब इसका विरोध क्यों नहीं किया गया. ग्रामीण खुद इस लीज को चलाना चाहते हैं तथा अवैध रूप से पत्थर भी ले जा रहे हैं. ऐसे में गांव में तनाव का स्थिति बनी हुई है.
महिला पुलिसकर्मियों और ग्रामीण महिलाओं में हुई झड़प
लीज चलाने को लेकर सुबह से ही तनाव का माहौल था. पोपलेन मशीन को लीज में चालू करने के दौरान बाहर खड़ी महिलाओं ने खेतों से होकर लीज में जाने का प्रयास किया. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों व ग्रामीण महिलाओं में झड़प हो गई. वहीं पुलिस-प्रशासन ने लीज में पोपलेन मशीन को तो उतार दिया, लेकिन जब डंपर भरकर बाहर आया और जाने लगा तो ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों से समझाइश की गई, लेकिन वह नहीं माने ऐसे में डंपर को दूसरे रास्ते से बाहर निकाला गया.
जिला कलेक्टर उमरदीन खान के आदेश से सिहोडियों की ढाणी में 170 नंबर लीज को चालू कराने के आदेश आए थे. जिस पर जाब्ता लेकर लीज को चालू करवा दिया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया, लेकिन समझाइश कर उनको शांत करवा दिया गया.