झुंझुनू. जल्द ही झुंझुनू ब्लॉक के गर्ल्स स्कूल एवं कॉलेजों के आसपास के क्षेत्रों में बालिकाओं के अधिकारों के संबंध में स्टडी मटेरियल एवं पुलिस के संबंधित कार्मिक के मोबाइल नंबर एवं पुलिस हेल्पलाइन नंबर अंकित करवाए जाएंगे. जिससे बेटियों को सुरक्षित शैक्षणिक माहौल देने के साथ-साथ उनको अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके. आने वाले समय में स्कूलों और कॉलेजों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्लॉक टॉस्क फोर्स की टीमें जाकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी. बुधवार को झुंझुनू उपखंड अधिकारी शैलेश खैरवा ने सूचना केंद्र में आयोजित ब्लॉक टॉस्क फोर्स की बैठक में विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया.
बिना भय एवं संकोच के बेटियां रख पाएंगी अपनी बात
खैरवा ने कहा कि स्कूलों एवं कॉलेजों में विभिन्न प्रकार की कमेटियां नियुक्त हैं, जो शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य कार्यों की मॉनिटरिंग करती हैं, जिन्हें वापस पूरी तरह अलर्ट मोड पर एक्टिव करना होगा, ताकि शिक्षा का व्यापक वातावरण बनाया जा सकें. खैरवा ने कहा कि किसी भी बेटी को किसी भी प्रकार की प्रशासनिक या पुलिस की मदद की आवश्यकता हो तो वे बिना भय एवं संकोच के अपनी बात रख सकती है. बैठक के दौरान बीसीएमओ डॉ. मनोज डूडी ने सुझाव दिया कि पढने वाली ऐसी जरूरतमंद बेटियां जिनके माता-पिता नहीं हो, उनकी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए भामाशाहों का सहयोग लिया जा सकता है. इस पर एसडीएम ने यह शुरुआत टॉस्क फोर्स के सदस्यों से करने की अपील की.
पढ़ें: बड़ा फैसला: अलवर NCR में अब नहीं चलेंगे 10 साल से ज्यादा पुराने वाहन, सड़क पर दिखे तो होंगे जब्त
बेटियों को जागरूक करने के लिए कॉलेज स्तर पर होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
एसडीएम खैरवा ने एसीबीईओ महेंद्र सिंह जाखड़ को निर्देश दिए कि वे ऐसे जरूरतमंद बच्चों का स्कूली स्तर पर तथा कॉलेज प्रबंधक कॉलेज स्तर पर चिन्हिकरण करें. कोतवाल मदनलाल कड़वासरा ने बैठक में सुझाव दिये कि जागरूकता कार्यशाला के अतिरिक्त ग्राम सभाओं में अभिभावकों को भी जागरूक करने का नवाचार किया जा सकता है.
पढ़ें: Exclusive: लड़की के ना का मतलब ना ही होता है, परेशान करने पर होगी 5 साल की जेल: एडिशनल डीसीपी
सह आचार्य डॉ. अनिता चौधरी ने कॉलेज आने वाली बच्चियों को जागरूक करने के संबंध में कॉलेज स्तर पर इस संबंध में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन करवाने का सुझाव दिया. सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल ने एनीमिया के संबंध में ग्राम स्तर पर शिविर का आयोजन करने तथा महिलाओं एवं बेटियों में इसके प्रति जागरूकता पैदा करने की कार्य योजना बनाने का सुझाव दिया. बैठक में विकास अधिकारी राकेश जानू, तहसीलदार अजीत कुमार, ब्लॉक सुपरवाईजर पूजा, मनोज स्वामी उपस्थित रहे.
सूरजगढ़ में एसडीएम की अध्यक्षता में हुई टॉस्क फोर्स की बैठक
इसी प्रकार सूरजगढ़ ब्लॉक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी अभिलाषा चौधरी ने ब्लॉक टॉस्क फोर्स की बैठक को संबोधित किया. सूरजगढ़ तहसील कार्यालय में हुई इस बैठक में आने वाले समय में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, बेटी जन्मोत्सव पर बधाई संदेश वितरण करने, स्कूलों एवं कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजन करने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की शपथ दिलवाने सहित अन्य बिन्दूओं पर चर्चा की.
स्काउट गाइड ऑनलाइन एकल नृत्य प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
झुंझुनू. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशों की पालना में मंडल मुख्यालय बीकानेर के आदेशानुसार कोरोना अवधि में स्काउट गाइड रोवर रेंजर को गतिविधि देने के क्रम में ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय राजस्थानी एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय झुंझुनू द्वारा किया गया.
पढ़ें: किसान का बेटा बना सीए, परिस्थितियों से लड़कर हासिल की सफलता...माता-पिता की आंखों से छलके आंसू
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय व निजी स्कूलों की 22 प्रतिभाओं ने भाग लिया. सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि स्काउट गाइड जूनियर वर्ग में 22 संभागियों ने इस जिला स्तरीय राजस्थानी एकल नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें बिड़ला बालिका विद्यापीठ स्कूल पिलानी की गाइड खुशी ने काल्यो कूद पडय़ों मेला में... गाने पर नृत्य कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरमी की गाइड चांदनी कंवर तथा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय पिलानी की गाइड आरती सोनी तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुलताना की गाइड तनिशा चांवरिया ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बुहाना की गाइड निधि तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय हमीरी कलां की गाइड धनेशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
डाइट स्टाफ रहा निर्णायक भूमिका में, अब विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार
इसी प्रकार रोवर रेंजर (सीनियर वर्ग) में 10 संभागियों ने भाग लिया जिसमें न्यू इण्डियन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय झुंझुनू की रेंजर पलक शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि सुशिला उप प्रधानाचार्य डाईट तथा राजबाला ढाका वरिष्ठ व्याख्याता डाइट एवं मोना वर्मा व्याख्याता डाइट ने प्रतियोगिताओं के निर्णायक की भूमिका का निर्वाह किया.
सीओ गाइड सुभिता गिल के बताया कि इससे पहले भी देशभक्ति गायन, विचित्र वेषभूषा, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है. सभी विजेताओं को जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. वहीं राजस्थानी एकल नृत्य प्रतियोगिता के जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में सम्मिलित किया जाएगा.