झुंझुनू. मंड्रेला थाना क्षेत्र के चिड़ावा रोड़ पर आलमपुरा-धतरवाला के बीच नदी के पाट के पास शुक्रवार को एक बारात की स्वीफ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिससे पांच बाराती घायल हो गये. घायलों में श्योराणा की ढाणी के इजराइल उम्र 22 पुत्र इब्राहिम काजी, अरसद उम्र 20 पुत्र जगशेरसिंह काजी, शकील उम्र 20 पुत्र इकबाल काजी, वसीम उम्र 20 पुत्र महफूज अली काजी, आसिफ उम्र 20 पुत्र इशाक खान काजी घायल हो गए.
गंभीर चार घायल इलाज के लिए झुंझुनूं रैफर
सभी घायलों को एम्बुलेंस से चिड़ावा सीएचसी ले जाया गया जहां घायल अवस्था में इजराइल चिड़ावा सीएचसी में भर्ती है, बाकी चार घायलों को इलाज के लिए झुंझुनूं रैफर किया गया है. जानकारी के अनुसार यह गाड़ी श्योराणा की ढाणी से जाखड़ा बारात में जा रही थी.
पढ़ें- राम मंदिर निर्माण में मुस्लिम कारोबारी सलीम चौहान ने दिया सहयोग, 2 लाख 51 हजार रुपए किए भेंट
इसी दरमियान मंड्रेला थाने के एएसआई रेखाराम किसी परिवाद को लेकर चिड़ावा जा रहे थे, जहां उन्होंने गाड़ी दुर्घटनागस्त देखी. जिसकी सूचना पर मंड्रेला थानाधिकारी राकेश कुमार मीणा मय जाब्ते के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे.