ETV Bharat / state

सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए निर्देश - सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया

कोरोना को लेकर सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने सूरजगढ़ सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक सुभाष पूनिया ने कोविड को लेकर स्थानीय स्तर पर चिकित्सा विभाग की ओर से की जा रही तैयारियों की हकीकत जानी. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए.

Surajgarh news, Surajgarh MLA Shubhash Poonia
सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 10:43 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों के बाद प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधि भी अब मुस्तैद होते नजर आने लगे हैं. मंगलवार को सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया ने सूरजगढ़ सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक शुभाष पूनिया ने कोविड को लेकर स्थानीय स्तर पर चिकित्सा विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की हकीकत जानी. बता दें कि मंगलवार को विधायक शुभाष पूनिया स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों के साथ अचानक सरकारी अस्पताल पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं की जांच करने लगे.

अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों से चिकित्सा से जुड़ी जानकारी लेते हुए उनकी समस्या जानी. विधायक शुभाष पूनिया ने अस्पताल में ओपीडी पर्ची काउंटर, वार्ड, दवा वितरण केंद्र, लेबर रूम सहित अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं अस्पताल परिसर में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर मेडिकल स्टाफ से वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों की संख्या की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने परिवहन विभाग की दो एमनेस्टी योजनाओं की अवधि 30 जून तक बढ़ाई

वेक्सीनेशन लगवाने आए लोगों से अपील करते हुए कहा की आप अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर वैक्सीनेशन कराए. सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज वर्मा से विधायक शुभाष पूनिया ने ओपीडी संबंधित जानकारी लेने के बाद अन्य समस्या की बारे में पूछा तो अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन, मीटिंग हॉल के उपर छाया के साथ ही अस्पताल में कम बेड होने की समस्याएं सामने आई, जिस पर विधायक शुभाष पूनिया ने डिजिटल एक्सरे मशीन और मीटिंग हॉल के ऊपर टीन शेड लगवाने की स्वीकृति दे दी है.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों के बाद प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधि भी अब मुस्तैद होते नजर आने लगे हैं. मंगलवार को सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया ने सूरजगढ़ सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक शुभाष पूनिया ने कोविड को लेकर स्थानीय स्तर पर चिकित्सा विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की हकीकत जानी. बता दें कि मंगलवार को विधायक शुभाष पूनिया स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों के साथ अचानक सरकारी अस्पताल पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं की जांच करने लगे.

अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों से चिकित्सा से जुड़ी जानकारी लेते हुए उनकी समस्या जानी. विधायक शुभाष पूनिया ने अस्पताल में ओपीडी पर्ची काउंटर, वार्ड, दवा वितरण केंद्र, लेबर रूम सहित अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं अस्पताल परिसर में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर मेडिकल स्टाफ से वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों की संख्या की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने परिवहन विभाग की दो एमनेस्टी योजनाओं की अवधि 30 जून तक बढ़ाई

वेक्सीनेशन लगवाने आए लोगों से अपील करते हुए कहा की आप अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर वैक्सीनेशन कराए. सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज वर्मा से विधायक शुभाष पूनिया ने ओपीडी संबंधित जानकारी लेने के बाद अन्य समस्या की बारे में पूछा तो अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन, मीटिंग हॉल के उपर छाया के साथ ही अस्पताल में कम बेड होने की समस्याएं सामने आई, जिस पर विधायक शुभाष पूनिया ने डिजिटल एक्सरे मशीन और मीटिंग हॉल के ऊपर टीन शेड लगवाने की स्वीकृति दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.