सिंघाना (झुंझुनू). पुलिस, ग्रामीण व परिजनों की सजगता से सिंघाना में एक बड़ी वारदात होने से टल गई. बर्तन साफ करने वाले व्यक्ति ने सात साल की बच्ची को टॉफी का लालच दे उठा (7 year girl Kidnapped in Jhunjhunu) लिया था. बच्ची शादी समारोह में ननिहाल आई थी. आरोपी उसे गांव से कुछ दूर छोड़कर भाग गया. बच्ची का मेडिकल कराया गया है जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने शादी समारोह में बर्तन साफ करने आए आरोपी रतनलाल को गिरफ्तार कर लिया है.
एक्शन में पुलिस: घटना की सूचना पर एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाकर आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें रवाना कर दी है. एएसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि 7 साल की बच्ची अपने ननिहाल मौसी की शादी में आई थी. परिजन भात और लगन लेने में व्यस्त थे. शादी में बर्तन धोने के लिए लोग बुलाए गए थे. इन्हीं में से एक रतन लाल ने घर के बाहर खेल रहे 3 में से एक बच्ची को लालच दे अपने पास बुला लिया.
घर के लोग व्यस्त थे आरोपी ने इसका फायदा उठाया और बच्ची को अगवा कर लिया. रतनलाल बच्ची को अपने साथ तो ले गया लेकिन किसी खौफ के चलते बच्ची को गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गया. बच्ची के गायब होते ही परिवार वालों को भनक लगी और उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया का सहारा लिया. बच्ची की तस्वीर वायरल हुई और सुनसान रास्ते में रो रही बच्ची को वायरल तस्वीर के आधार पर वहां से गुजर रही महिलाओं ने पहचान लिया.
अपने घर ले आईं महिलाएं: महिला सुमन, नथिया व सरिता उसे अपने घर ले गई. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के आधार पर उन्होंने परिजनों और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद करीब साढ़े छह बजे मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को लेकर थाने पहुंची. बाद में सिंघाना के अस्पताल से उसका मेडिकल कराया. बच्ची के साथ कोई ज्यादती नहीं होने और उसके मिलने पर पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली.
सोशल मीडिया की अहम भूमिका: डूमोली खुर्द से बच्ची के गायब होने के बाद बच्ची का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल (Social media played Important Role in rescuing 7 year girl) किया गया, जो बच्ची को तलाशने में काफी मददगार साबित हुआ. महिला सुमन ने बताया कि बच्ची के गायब होने की एक फोटो उसके व्हाट्सएप पर आई थी, जिसके बाद जब वह दूध लेकर वापस आ रही थी तो उसने एक अनजान बच्ची को देखा. बच्ची का चेहरा अपने फोन में आई फोटो से मिलाया तो वही पाई.
सुमन ने अपनी साथी महिलाएं नथिया और सुनिता को इसके बारे में जानकारी दी और बच्ची को घर ले आए. महिला ने बताया कि बच्ची डरी हुई थी और उसके हाथ में दस रुपए भी थे. बच्ची को घर लाकर एक गिलास दूध पिलाया और उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई.
छह में से एक था रतनलाल: शादियों में बर्तन धोने वाला रतन लाल अपने 5 साथियों के साथ यहां आया था. थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया कि कुल 6 लोग बिहार से शादियों में बर्तन मांजने का काम करने आए थे. इन्हीं में से एक आरोपी रतनलाल (Girl was abducted By Bihar Labor In Jhunjhunu) था. इन 6 में से 4 पास ही के गांव में थे और 2 बच्ची के ननिहाल में काम कर रहे थे.
कैसे हुआ खुलासा: दरअसल, काफी देर तक रतन लाल जब शादी में दिखाई नहीं दिया तो उसके साथी ने अपने ठेकेदार को सूचना दी. जिस पर उसने दूसरे शख्स को भेज तो दिया लेकिन रतन लाल की तलाश भी शुरू कर दी. इसी दौरान बच्ची के लापता होने का भी पता चल गया और तुरंत एक्शन लिया जाने लगा. फिलहाल लापता रतन की पुलिस के पास भी कोई जानकारी नहीं है और उसकी खोज सरगर्मी से की जा रही है.