ETV Bharat / state

अनुकूल मौसम के चलते इस बार फसल शानदार...किसानों के चेहरे खिले - राजस्थान

जिले में इस बार अनुकूल मौसम के चलते अच्छी फसल की संभावना है. यहां ज्यादातर खेतों में सरसों, चना और गेहूं की बुवाई हुई है. फसलों की कटाई का काम भी लगभग शुरू हो चुका है.

किसानों के चेहरे खिले
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 5:58 PM IST

झुंझुनूं. जिले के किसानों के लिए पिछले कुछ साल अकाल से कम नहीं गए हैं. कभी मौसम की मार तो कभी प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों ने हर बार अपनी फसल को खराब होते देखा है. जिसके कारण कुछ किसान हिम्मत हारकर मौत को गले लगा लेते हैं. लेकिन इस बार अनुकूल मौसम के कारण किसानों के चेहरे खिल गए हैं.

इस बार रबी के पूरे सीजन में मौसम अनुकूल होने के कारण फसल अच्छी होने के संभावना है. जिले में कुल 40 लाख हैक्टेयर का एरिया आता है. जिसमें से 2 लाख 40 हजार हैक्टेयर में इस बार रबी की फसलों की बुवाई हुई है. फसलों की कटाई का काम लगभग शुरु हो चुका है. जिसके चलते समर्थन मूल्य के भाव भी खोल दिए हैं. जिसमें चने का समर्थन मूल्य 4 हजार 620 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है. तो सरसों का समर्थन मूल्य 4 हजार 200 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है. वहीं गेहूं की बात करें तो इसका समर्थन मूल्य 1 हजार 850 रुपए प्रति क्विंटल से खोला गया है.

अनुकूल मौसम के चलते इस बार फसल शानदार

वहीं कृषि अधिकारियों ने बताया कि झुंझुनूं में मूलतः सरसों, चना व गेहूं की बुवाई होती है. इस बार 92 हजार हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई हुई है. 82 हजार हैक्टेयर में चने की और 62 हजार हैक्टेयर में सरसों की बुवाई हुई है. बाकी बचे भाग में अन्य फसलों की बुवाई हुई है.

झुंझुनूं. जिले के किसानों के लिए पिछले कुछ साल अकाल से कम नहीं गए हैं. कभी मौसम की मार तो कभी प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों ने हर बार अपनी फसल को खराब होते देखा है. जिसके कारण कुछ किसान हिम्मत हारकर मौत को गले लगा लेते हैं. लेकिन इस बार अनुकूल मौसम के कारण किसानों के चेहरे खिल गए हैं.

इस बार रबी के पूरे सीजन में मौसम अनुकूल होने के कारण फसल अच्छी होने के संभावना है. जिले में कुल 40 लाख हैक्टेयर का एरिया आता है. जिसमें से 2 लाख 40 हजार हैक्टेयर में इस बार रबी की फसलों की बुवाई हुई है. फसलों की कटाई का काम लगभग शुरु हो चुका है. जिसके चलते समर्थन मूल्य के भाव भी खोल दिए हैं. जिसमें चने का समर्थन मूल्य 4 हजार 620 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है. तो सरसों का समर्थन मूल्य 4 हजार 200 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है. वहीं गेहूं की बात करें तो इसका समर्थन मूल्य 1 हजार 850 रुपए प्रति क्विंटल से खोला गया है.

अनुकूल मौसम के चलते इस बार फसल शानदार

वहीं कृषि अधिकारियों ने बताया कि झुंझुनूं में मूलतः सरसों, चना व गेहूं की बुवाई होती है. इस बार 92 हजार हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई हुई है. 82 हजार हैक्टेयर में चने की और 62 हजार हैक्टेयर में सरसों की बुवाई हुई है. बाकी बचे भाग में अन्य फसलों की बुवाई हुई है.

Intro:मौसम अनुकूल होने के चलते इस बार की फसल शानदार

गेहूं चना सरसों तीनों ही फसलों में किसानों को होगी अच्छी आए

प्रति हेक्टर 10% से अधिक फसल होने का है आकलन

इस बार जिले के 2लाख 40 हजार हेक्टर के अंदर की गई थी बुआई




Body:पिछले कुछ वर्षों से किसानों के लिए अकाल से कम नहीं गए हैं कभी प्राकृतिक आपदाओं से तो कभी मौसम की मार से किसान को हर बार अपनी फसल को खराब होते देखा है। जहां फसल खराबे से किसान की पूरी हिम्मत टूट जाती है वहीं कुछ किसान इतनी हिम्मत हार जाते हैं कि अंत में वह मौत को वह लगा लेते हैं लेकिन इस बार मौसम अनुकूल के चलते और भगवान की दया से किसानों की फसल खेतों में लहलहा के पक्के तैयार है।
इस बार रबी के पूरे सीजन में मौसम अनुकूल होने के कारण फसल अच्छी होने के पूर्णता संभावना है वहीं शेखावाटी झुंझुनू जिले की बात करें तो झुंझुनू के अंदर रबी का कुल 40 लाख हेक्टर का एरिया आता है जिसमें से 2लाख 40हजार हेक्टर के अंदर इस बार रबी की फसलों की बुवाई हुई है।

वहीं कृषि अधिकारियों ने बताया कि झुंझुनू में मूलतः सरसों चना व गेहूं की बुवाई होती है जिसमें से 92हजार हेक्टर में गेहूं की इस बार बुवाई हुई है, 82हजार हेक्टर में चने की बुवाई हुई है और 62 हजार हेक्टर में सरसों की बुवाई हुई है बाकी के शेष बचे भाग में अन्य फसलों की बुवाई हुई है

फसलों की कटाई छटाई लगभग अंतिम कगार पर है जिसके चलते समर्थन मूल्य के भाव भी खोल दिए गए हैं जिसमें चने का समर्थन मूल्य 4620 प्रति कुंटल का रखा गया है तो सरसों का 4200 प्रति कुंतल रखा गया है और गेहूं की बात करें तो गेहूं 1850 प्रति कुंटल समर्थन मूल्य के भाव से खोला गया है।

राजेंद्र लांबा कृषि अधिकारी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.