झुंझुनू. पुलिस कर्मियों के वेतन भत्तों में बढ़ोतरी और ग्रेड बढ़ाने की मांग को लेकर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध जताया और कहा कि राजस्थान पुलिस के कर्मचारियों की लंबे समय से वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी और ग्रेड पे बढ़ाने की मांग चल रही है. अपनी मांग मनवाने के लिए पुलिसकर्मी आंदोलन, हड़ताल या कार्य बहिष्कार नहीं कर सकते, इसलिए वे उनका जायज मांगों के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं. प्रदेश कमेटी सदस्य तथा पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर विरोध जताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
यह भी पढ़ें : सीकर : RLP नेता प्रकरण में माकपा नेता का नाम आने पर माकपा का प्रदर्शन
ये रखी गईं मांगें...
छात्र संगठन एसएफआई ने पुलिसकर्मियों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए मांग की कि उनका मासिक वेतन भत्ता 2400 से बढ़ाकर ₹3600, हार्ड ड्यूटी एलाउंस साढ़े ₹4 प्रति घंटे से बढ़ाकर ₹10 करने, वृद्धि भत्ता ₹7000 से बढ़कर ₹10000 प्रति वर्ष करने और वाहन भत्ता पेट्रोल ₹50 से बढ़ाकर ₹2000 करने की मांग की. जिले में 14 साल की जगह 5 साल में ट्रांसफर किया जाए.
छात्रों ने सरकार के प्रति रोष जताया...
छात्रों ने पुलिस प्रशासन का समर्थन करने के साथ प्रदेश सरकार का विरोध भी किया. उन्होंने सरकार से पुलिस कर्मियों की मांगों पर जल्द फैसला लेने की मांग की. इस दौरान तहसील अध्यक्ष मनीष धायल, तहसील महासचिव राजेश आलडिया, संयुक्त सचिव सौरभ जानू. छात्र संघ महासचिव इंतजार अली समेत अन्य पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.