झुंझुनूं. जिले के चिड़ावा कस्बे के जोड़ियां किठाना के रहने वाले जतिन सिंह कुलहरी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. जतिन का चयन भारतीय वॉलीबॉल टीम के अंडर 23 वर्ग में हुआ है. इसको लेकर उनके परिवार में बहुत खुशी है. क्योंकि उनके परिवार की लगातार दूसरी पीढ़ी इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली है. इससे पहले उनके पिता दर्शन सिंह बास्केटबॉल में भारतीय टीम के कैप्टन रह चुके हैं. भारतीय पोस्टल सेवा में कार्यरत जतिन कुलहरी वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडिया टीम में खेलने जा रहे हैं.
जतिन सिंह की लंबाई 6 फीट 11 इंच
भारतीय वॉलीबॉल टीम में चयनित जतिन सिंह की हाइट 6 फिट 11 इंच है. वॉलीबॉल में लंबाई का बड़ा फायदा मिलता है. इतनी लंबाई के चलते खिलाड़ी द्वारा खड़े-खड़े स्मैश किया जा सकता है. जतिन के परिवार में सभी की लंबाई ज्यादा है. उनके पिता दर्शन सिंह भी 6 फीट 4 इंच के हैं. उनकी बहन अंकिता कुलहरी भी 6 फीट 1 इंच की है. मां मंजू देवी 5 फीट 8 इंच की है. जतिन की पत्नी सुशीला कुलहरी 6 फीट की है.
अब ओलंपिक में मेडल जीतना लक्ष्य
जतिन कुलहरी ने बताया कि भारतीय टीम में चयन के बाद अब उनका लक्ष्य ओलंपिक में मेडल जीतना है. उन्होंने बताया कि बास्केटबॉल व वॉलीबॉल दोनों में हाइट का बहुत फायदा मिलता है. लेकिन वॉलीबॉल संघ के सचिव रामवतार जाखड़ ने उन्हें वॉलीबॉल में कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. वैसे वह स्कूल के समय से ही वॉलीबॉल खेलने लग गए थे.