झुंझुनू. राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद के लगभग एक महीने से किए जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज मिशन निदेशक और शासन सचिव चिकित्सा विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए अलग से आदेश जारी कर माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों को भी तत्काल प्रभाव से वैक्सीन लगाने के निर्देश जारी किए है. कोविड-19 की ड्यूटी में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम करने वाले शिक्षा विभाग के कार्मिकों को राज्य सरकार द्वारा वैक्सीनेशन में प्राथमिकता में शामिल नहीं किया गया था. प्रदेश के सैकड़ों शिक्षकों की अकाल मौत हो गई.
राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद रेसा द्वारा लगातार मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री, शिक्षा मंत्री, निदेशक माध्यमिक शिक्षा और प्रदेश के विधायकों से बार-बार आग्रह करने पर आखिरकार ये आदेश जारी हुआ. शिक्षकों के वैक्सीनेशन को लेकर अनेक विधायकों ने भी मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर शिक्षकों के वैक्सीन लगाने का आग्रह किया था.
वहीं निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने भी सरकार को पत्र लिखा जिसके परिणाम स्वरूप गुरूवार को चिकित्सा विभाग ने आदेश जारी कर शिक्षकों को प्राथमिकता से वैक्सीन लगाने के निर्देश जारी किए है. राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णलाल गोदारा, प्रदेश महामंत्री पीडी गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश तेतरवाल, झुंझुनू जिला अध्यक्ष नवीन गढ़वाल सहित प्रदेश के अनेक शिक्षा अधिकारियों ने राज्य सरकार एवं शिक्षा निदेशक महोदय का आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें: अलवर में 300 बेड का ESIC मेडिकल कॉलेज शुरू, केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने किया निरीक्षण
इसके साथ ही अब मांग की गई है कि कोविड ड्यूटी वाले शिक्षकों को मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमिटर भी उपलब्ध करवाये जाएं. उन्होंने राज्य सरकार को आश्वस्त किया है कि शिक्षा विभाग के समस्त कार्मिक महामारी का मुकाबला करने में सरकार के प्रत्येक आदेश निर्देश की पूरी जिम्मेदारी से पालना करेंगे.