ETV Bharat / state

झुंझुनूः सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी के बाद चुनावों का बजा बिगुल

झुंझुनू के सूरजगढ़ में एसडीएम अभिलाषा सिंह के नेतृत्व में पंचायती राज चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी गई है. सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी के बाद एसडीएम ने बीएलओ की बैठक ली. वहीं एसडीएम ने बताया की सूरजगढ़ में 13 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है, जिसके अनुसार बीएलओ को वार्डों का पुनर्गठन करने के लिए कहा गया है.

jhunjhunu news, rajasthan news, चुनावों का बजा बिगुल, सूरजगढ़ पंचायत समिति, झुंझुनू पंचायती राज चुनाव, बीएलओ की बैठक़
चुनावों का बजा बिगुल
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 11:36 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ में एसडीएम अभिलाषा सिंह के नेतृत्व में पंचायती राज चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी गई है. पंचायतों के पुनर्गठन की वजह से अटके पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल गई है. साथ ही अप्रेल के दूसरे सप्ताह में सभी पंचायतो में चुनाव कराने के मिले निर्देशों के बाद राज्य में चुनावी बिगुल बज गया है.

एसडीएम ने ली बीएलओ की बैठक

बता दें कि शनिवार को तहसील कार्यालय सभागार में एसडीएम अभिलाषा सिंह ने पंचायती चुनावों की तैयारियों लेकर क्षेत्र के बीएलओ की बैठक ली है. जिसमें, एसडीएम ने पुनर्गठित पंचायतों के अनुसार वार्डों का गठन कर उसके नक्शे बनाने के निर्देश भी बीएलओ को दे दिए गए हैं.

पढ़ेंः CAA और NRC के समर्थन का अनूठा तरीका, दूल्हे ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाया स्लोगन

एसडीएम अभिलाषा सिंह ने बताया कि सूरजगढ़ उपखंड में 13 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है. उसके अनुसार बीएलओ को वार्डों का पुनर्गठन करने के लिए कहा गया है. साथ ही बताया कि सूरजगढ़ पंचायत समिति में से दो पंचायत समितियों का गठन किया गया है. इसमें सूरजगढ़ के अलावा पिलानी नई पंचायत समिति बनाई गई है.

सूरजगढ़ पंचायत समिति के विभाजन के बाद इसमें से विभाजन कर बनाई गई सूरजगढ़ और पिलानी पंचायत समितियों में 24 -24 ग्राम पंचायते बनाई गई है. सूरजगढ़ पंचायत समिति में अगवाना खुर्द, काकोडा, अडूका, उरिका, काजड़ा, धिंगड़िया, पिलोद, फरट, बलौदा, बेरला, बडसरी का बास, भावठडी, महपालवास, लोटिया, सेहीकलां, स्वामी सेही, जीणी, कुलोठ कलां, जाखोद, लाखु, किढवाना, कुलोठ खुर्द, बामनवास, डालमियां की ढाणी ग्राम पंचायतें हैं.

पढ़ेंः मानसागर झील का पानी बन रहा मछलियों की 'मौत', सामाजिक संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

पिलानी पंचायत समिति में खेड़ला, खुडानिया, घुमनसर कलां, घंडावा, देवरोड़, दुदवा, पीपली, बनगोठड़ी कलां, भगीना, मोरवा, सुजडोला, हमीनपुर, बेरी, झेरली, लिखवा, धिंधवा, बिचला, मंड्रेला, बदनगढ़,खुड़िया, बजावा, काजी, तिगियास और दोबड़ा ग्राम पंचायते होंगी.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ में एसडीएम अभिलाषा सिंह के नेतृत्व में पंचायती राज चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी गई है. पंचायतों के पुनर्गठन की वजह से अटके पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल गई है. साथ ही अप्रेल के दूसरे सप्ताह में सभी पंचायतो में चुनाव कराने के मिले निर्देशों के बाद राज्य में चुनावी बिगुल बज गया है.

एसडीएम ने ली बीएलओ की बैठक

बता दें कि शनिवार को तहसील कार्यालय सभागार में एसडीएम अभिलाषा सिंह ने पंचायती चुनावों की तैयारियों लेकर क्षेत्र के बीएलओ की बैठक ली है. जिसमें, एसडीएम ने पुनर्गठित पंचायतों के अनुसार वार्डों का गठन कर उसके नक्शे बनाने के निर्देश भी बीएलओ को दे दिए गए हैं.

पढ़ेंः CAA और NRC के समर्थन का अनूठा तरीका, दूल्हे ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाया स्लोगन

एसडीएम अभिलाषा सिंह ने बताया कि सूरजगढ़ उपखंड में 13 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है. उसके अनुसार बीएलओ को वार्डों का पुनर्गठन करने के लिए कहा गया है. साथ ही बताया कि सूरजगढ़ पंचायत समिति में से दो पंचायत समितियों का गठन किया गया है. इसमें सूरजगढ़ के अलावा पिलानी नई पंचायत समिति बनाई गई है.

सूरजगढ़ पंचायत समिति के विभाजन के बाद इसमें से विभाजन कर बनाई गई सूरजगढ़ और पिलानी पंचायत समितियों में 24 -24 ग्राम पंचायते बनाई गई है. सूरजगढ़ पंचायत समिति में अगवाना खुर्द, काकोडा, अडूका, उरिका, काजड़ा, धिंगड़िया, पिलोद, फरट, बलौदा, बेरला, बडसरी का बास, भावठडी, महपालवास, लोटिया, सेहीकलां, स्वामी सेही, जीणी, कुलोठ कलां, जाखोद, लाखु, किढवाना, कुलोठ खुर्द, बामनवास, डालमियां की ढाणी ग्राम पंचायतें हैं.

पढ़ेंः मानसागर झील का पानी बन रहा मछलियों की 'मौत', सामाजिक संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

पिलानी पंचायत समिति में खेड़ला, खुडानिया, घुमनसर कलां, घंडावा, देवरोड़, दुदवा, पीपली, बनगोठड़ी कलां, भगीना, मोरवा, सुजडोला, हमीनपुर, बेरी, झेरली, लिखवा, धिंधवा, बिचला, मंड्रेला, बदनगढ़,खुड़िया, बजावा, काजी, तिगियास और दोबड़ा ग्राम पंचायते होंगी.

Intro:सूरजगढ़ (झुंझुनू )
सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी के बाद चुनावों का बजा बिगुल
परिसीमन के बाद सूरजगढ़ पंचायत समिति का विभाजन
सूरजगढ़ के साथ पिलानी होगी नई पंचायत समिति
दोनों पंचायत समितियों में बनेगी 24 -24 ग्राम पंचायते
एसडीएम अभिलाषा सिंह ने ली बीएलओ की बैठक
पंचायतो के परिसीमन व वार्डो के पुनर्गठन पर हुई चर्चा
एसडीएम अभिलाषा सिंह ने दी जानकारी। Body:एंकर :- पंचायतो के पुनर्गठन को लेकर अटके पंचायती राज संस्थाओ के चुनावों को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी और अप्रेल के दूसरे सप्ताह में सभी पंचायतो में चुनाव कराने के मिले निर्देशों के बाद राज्य में चुनावी बिगुल बज गया है। चुनाव को अब एक बार फिर तैयारियां शुरू कर दी गई है। शनिवार को झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में एसडीएम अभिलाषा सिंह के नेतृत्व में पंचायती राज चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

वीओ :- आपको बता दे की शनिवार को तहसील कार्यालय सभागार में एसडीएम अभिलाषा सिंह ने पंचायती चुनावों की तैयारियों लेकर क्षेत्र के बीएलओ की बैठक ली। बैठक में एसडीएम अभिलाषा सिंह ने पुनर्गठित पंचायतो के अनुसार वार्डो का गठन कर उसके नक्शे बनाने के निर्देश बैठक में मौजूद बीएलओ को दिए।

वीओ :- एसडीएम अभिलाषा सिंह ने बताया की सूरजगढ़ उपखंड में 13 ग्राम पंचायतो का पुनर्गठन किया गया है उसके अनुसार बीएलओ को वार्डो का पुनर्गठन करने के लिए कहा गया है। एसडीएम अभिलाषा सिंह ने बताया की सूरजगढ़ पंचायत समिति में से दो पंचायत समितियों का गठन किया गया है इसमें सूरजगढ़ के अलावा पिलानी नई पंचायत समिति बनाई गई है।

फाइनल वीओ :- सूरजगढ़ पंचायत समिति के विभाजन के बाद इसमें से विभाजन कर बनाई गई सूरजगढ़ व पिलानी पंचायत समितियों में 24 -24 ग्राम पंचायते बनाई गई है। सूरजगढ़ पंचायत समिति में अगवाना खुर्द , काकोडा , अडूका , उरिका , काजड़ा , धिंगड़िया , पिलोद , फरट , बलौदा , बेरला,बडसरी का बास,भावठडी ,महपालवास,लोटिया,सेहीकलां ,स्वामी सेही ,जीणी ,कुलोठ कलां , जाखोद , लाखु ,किढवाना,कुलोठ खुर्द ,बामनवास , डालमियां की ढाणी ग्राम पंचायते है तो पिलानी पंचायत समिति में खेड़ला,खुडानिया,घुमनसर कलां,घंडावा ,देवरोड़ ,दुदवा,पीपली,बनगोठड़ी कलां , भगीना ,मोरवा ,सुजडोला ,हमीनपुर ,बेरी ,झेरली ,लिखवा ,धिंधवा बिचला ,मंड्रेला,बदनगढ़,खुड़िया, बजावा ,काजी ,तिगियास और दोबड़ा ग्राम पंचायते होंगी।

बाईट :- अभिलाषा सिंह, एसडीएम सूरजगढ़। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.