झुंझुनू. नारी शिक्षा की अग्रदूत कही जाने वाली सावित्री बाई फुले को उनकी जयंती पर झुंझुनू में नमन किया. सावित्री बाई फुले की 119वीं जयंती पर कार्यक्रम रखा गया. इसमें नारी शिक्षा को आगे बढ़ाने की बात कही गई. कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय कुमार सैनी ने कहा कि सावित्री बाई फुले के आचरण पर चलकर नारी शक्ति को आगे बढ़ाने से समाज भी आगे बढ़ेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला संरक्षक जगदीश प्रसाद सैनी व कृषि विभाग के उपनिदेशक छगनलाल धूपिया रहे.
जयपुर में सावित्री बाई फुले की 190वीं जयंती मनाई
बस्सी कस्बे में तेजाजी महाराज के मंदिर पर माली समाज की तरफ से सावित्री बाई फुले की 190वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में माली समाज की महिलाओं व पुरुषों ने सावित्री बाई फुले को याद किया. रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.
पढे़ं: बर्ड फ्लू को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर, वेटलैंड इलाकों में बढ़ाई सतर्कता
अजमेर में भी मनाई गई जयंती
ज्योतिबा फुले सर्किल पर रविवार को सावित्री बाई फुले की जन्म जयंती मनाई गई. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के साथ ही कई अन्य सामाजिक संगठन एक जाजम पर नजर आए. वहीं सावित्री बाई फुले को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर बीजेपी से विधायक वासुदेव देवनानी कांग्रेस के पूर्व विधायक श्री गोपाल भाई थी. वहीं माली सैनी समाज के कई पदाधिकारी व कांग्रेस बीजेपी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.