सूरजगढ़ (झुंझुनू). पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी बजरंगलाल जाट खुद एक कांस्टेबल है. जो रेलवे पुलिस में तैनात है. बता दें कि उरिका गांव निवासी एक युवक सुनील कुमार ने चार फ़रवरी को चूरू जिले के रतनगढ़ थाना इलाके के घुमान्दा गांव निवासी बजरंगलाल जाट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था.
रिपोर्ट में सुनील ने बताया था कि बजरंगलाल से उसकी जान पहचान हो गई थी. मार्च 2020 में आरोपी बजरंग ने उसे रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम का झांसा दिया और उससे दो लाख रूपये ले लिए. उसके बाद आरोपी ने न नौकरी लगवाई और न ही पैसे लौटाए. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी.
आरोपी को मामला दर्ज होने के भनक लगते ही वह अपने घर और ड्यूटी दोनों से ही फरार चल रहा था. जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिशें दे रही थी. पुलिस को मुखबीर के जरिये सूचना मिली थी की ठगी का आरोपी बीकानेर में है. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को बीकानेर से दस्तयाब करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी रेलवे पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. जिसकी ड्यूटी बीकानेर जंक्शन पर है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी कई अन्य लोगो को भी नौकरी का झांसा देकर ठग चुका है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.