झुंझुनू. राजस्थान रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को रोडवेज बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. राजस्थान रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष महिपाल भामू ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों को सातवां वेतन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का अगस्त 2016 से बकाया भुगतान जल्द से जल्द देने सहित अन्य मांगे ज्ञापन में शामिल है.
पढ़ें- CM से मिला आंदोलनकारियों का प्रतिनिधिमंडल, स्थगित किया महापड़ाव लेकिन जारी रहेगा धरना
कर्मचारियों ने कहा कि निगम से पेंशन प्राप्त करने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी को समय पर पेंशन का भुगतान किया जाए. कार्यरत कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 1 तारीख को समय पर वेतन दिया जाए. राजस्थान निधि सेवा पेंशन नियम 1996 के तहत 89 में 60 दिन के विलंब से भुगतान पर 9% की ब्याज के साथ भुगतान किया जाए. साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाए.
CMHO ने पार्षदों से कोविड टीकाकरण और चिरंजीवी योजना को लेकर किया संवाद
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने कोविड टीकाकरण करवाने और चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने को लेकर पार्षदों से सीधा संवाद कर अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण और रजिस्ट्रेशन के लिए आह्वान किया.
सीएमएचओ ने पहले मुकुंदगढ़ नगर पालिका के पार्षदों से संवाद कर नगर पालिका के 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी वार्ड वासियों का कोविड टीकाकरण करवाने का और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कर योजना में पांच लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क करवाने की सुविधा का लाभ लेने को कहा. डॉ गुर्जर ने यही बात नगर परिषद झुंझुनू के पार्षदों के साथ किये गए संवाद में दोहराई. उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण कोरोना से लड़ने में बहुत कारगर उपाय है.