झुंझुनू. बीहड़ चेकपोस्ट के आगे अनियंत्रित बस ने कार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे (Bus hit Car in Jhunjhunu) उड़ गए. कार सवार युवक को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं चालक का शव कार में फंस कर रह गया. सूचना पर सदर पुलिस, डिप्टी शंकरलाल छाबा, शहर कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा, बगड़ थाना अधिकारी श्रवण कुमार मौके पर पहुंचे और शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला.
फिलहाल दोनों के शवों को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है. एक मृतक की पहचान राजकुमार मील के रूप में हुई है वहीं दूसरे मृतक की पहचान मनदीप के रूप में की गई है. हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को भी चोटें आई है. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. घायल युवक ने बताया कि वो झुंझुनू से प्राइवेट बस में बैठा था. बीहड़ चेकपोस्ट के आगे जाकर बस अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया.
पढ़ें. Jhunjhunu Bypass Accident : झुंझुनू बाइपास पर ट्रक कार की टक्कर, हरियाणा के 2 युवकों की मौत