सूरजगढ़ (झुंझुनू ). देश में कोरोना संक्रमण काल का लॉकडाउन 4.0 सोमवार से शुरू हो गया है. झुंझुनू जिले का सूरजगढ़ उपखंड प्रशासन कोविड 19 के लॉकडाउन की तीन जंग जीतने के बाद सोमवार से शुरू हुई चौथी जंग जीतने की मुहीम में जुट गया है. लेकिन अब बाहर से प्रवासियों की घर वापसी के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ने लगी है.
देश भर के अलग अलग हॉट स्पॉट क्षेत्रों से आए लोगों ने अब प्रशासन की नींदें उड़ा दी है. मेडिकल विभाग की कमजोर कार्यशैली भी प्रशासन चिंताए बढ़ा रही है. बता दें कि कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर लगाम के लिए राज्य सरकार के गृह विभाग ने भी होम क्वॉरेंटीन व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दे दिए है. जिसके बाद सरकार के निर्देशों के बाद उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह ने तहसील कार्यालय सभागार में प्रसाशनिक अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में होम क्वॉरेंटीन व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने के लिए उपखंड स्तरीय क्वॉरेंटीन प्रबंध समिति, ग्राम पंचायत स्तरीय तथा वार्ड स्तरीय क्वॉरेंटीन समितियां गठित की गई है. एसडीएम अभिलाषा सिंह ने इन समितियों को आवश्यक निर्देश देते हुए क्वॉरेंटीन व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.
ये पढ़ें- झुंझुनू की 2 पंचायत समितियां ऑरेंज और एक रेड जोन में
इस दौरान बाहर दूसरे प्रदेशों के हॉट स्पॉट से आए लोगों को लेकर चिकित्सा विभाग की खामियों को लेकर एसडीएम अभिलाषा सिंह ने बीसीएमओ को आवश्यक निर्देश देते हुए इसे दूर करने और बाहर से आए लोगों को बराबर स्क्रीनिंग के साथ जांच करने और होम या संस्थागत क्वारेंटीन भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. वहीं विधायक शुभाष पूनिया ने क्वॉरेंटीन सेंटरों पर मिल रही अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए. इस बैठक में नायब तहसीलदार सतीश राव, नीरज कुमारी, बीडीओ अरविंद गौड़, सहायक प्रसाशनिक अधिकारी हनुमान दाधीच, सहायक अभियंता रोहिताश कुमार, बीसीएमओ डॉ शैलेश चौरासिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.