झुंझुनू. जिले में बुधवार को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य और राजस्थान प्रभारी सुनील सिंधी ने अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के अंतिम छोर में रहने वाले व्यक्ति को जिला प्रशासन के माध्यम से लाभ देना मुख्य उद्देश्य है.
सिंधी ने बताया कि राज्य सरकार और भारत सरकार की योजनाओं के बारे में अल्पसंख्यक क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए, जिससे की लोग योजनाओं का लाभ ले सके. स्किल डवलपमेंट के माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा हो इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित हो. साथ ही वेलफेयर के आधार पर लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाए.
पढ़ें- अजमेर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय से जनसंवाद किया गया. जिसमें अल्पसंख्यक विभाग की ओर से दिए जा रहे लोन को सरल बनाने, शिक्षा के स्तर को और अधिक मजबूत करने के लिए बताया गया. इस दौरान उर्दू शिक्षण के लिए अधिक संसाधन, मदरसा शिक्षा का आधुनिकीकरण, अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति, स्वरोजगार मजदूरी रोजगार योजना, मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान के माध्यम से शैक्षिक अवसरंचना को उन्नत करना, अल्पसंख्यक समुदायों वाली मलिन बस्तियों की स्थिति में सुधार, ग्रामीण विकास योजना में उचित हिस्सेदारी पर विभागवर अधिकारियों को दिशा-निर्देश एवं समीक्षा की गई.
5000 करोड़ की छात्रवृत्ति
कार्यक्रम में कहा गया कि शिक्षा के स्तर को बढ़ावा एवं अल्पसंख्यक बच्चों का शिक्षा स्तर बढ़ाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को 5 हजार करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति दी जा रही है. रोजगार के अवसर में सम्मान हिस्सेदारी सुनिश्चित हो इसके लिए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि वे स्वरोजगार के लिए ऋण के माध्यम से पीएमईजीपी योजना के तहत रोजगार के अवसर अधिक से अधिक उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें.