झुंझुनू. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2018 के तहत अभी तक सामाजिक विज्ञान और उनमें भी भूतपूर्व सैनिक कोटे से चयनित वरिष्ठ अध्यापकों की आरक्षित सूची जारी नहीं की गई है. इसके संबंध में गौरव सेनानी शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल अजमेर में आरपीसी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव सहित वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करते हुए जल्द सूची जारी करने की मांग की है.
गौरव सेनानी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फौगाट ने बताया कि इस भर्ती का परिणाम मार्च 2020 में जारी करने के बाद सभी विषयों की आरक्षित सूची जारी कर दी गई थी. केवल भूतपूर्व सैनिकों की आरक्षित सूची रोकी गई, इसके लिए संघ पदाधिकारियों ने लोक सेवा आयोग में जाकर ज्ञापन सौंपा. जिस पर आरपीएससी अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह यादव ने आश्वस्त किया कि इसी सप्ताह संबंधित सूची जारी कर दी जाएगी.
प्रधानाध्यापक भर्ती को लेकर दिया कोर्ट स्टे का हवाला
इस प्रतिनिधिमंडल ने जब आरपीएससी अध्यक्ष से प्रधानाध्यापक भर्ती 2018 के बारे में बात की तो भूपेंद्रसिंह यादव ने कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मामले में ज्यो ही कोर्ट का स्टे हटेगा. भूतपूर्व सैनिकों को भी पदस्थापित कर दिया जाएगा. ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव भगत सिंह सामोता, प्रदेश कोषाध्यक्ष विद्याधर श्योराण, जिलाध्यक्ष झुंझुनूं संजीव खरवास आदि मौजूद थे.
मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए ग्रामवासी ही भामाशाह बनकर आए सामने
झुंझुनूं. निकटवर्ती कसिमपुरा ग्राम पंचायत में सेना में भर्ती के लिए तथा विद्यालय के बच्चों के लिए मिनी स्टेडियम तैयार किया जा रहा है. इस स्टेडियम को तैयार करने का बीड़ा अब गांव के पूर्व सैनिकों एवं रिटायर्ड अध्यापकों ने उठाया है. इसके लिए ग्रामवासी पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढक़र सहयोग कर रहे हैं. मिनी स्टेडियन के लिए दान देने वाले भामाशाहों को ग्रामीणों की ओर से सम्मानित भी किया जा रहा है.
पढ़ें- झुंझुनू : 9 लाख 60 हजार रुपए की लूट का खुलासा, ट्रक चालक ने रची थी झूठी कहानी
गांव के एनआरआई बहादुर चावला ने कुछ साल पहले गांव के बालिका विद्यालय में एक कमरा बनवाया एवं अब एक बार फिर मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 51 हजार रूपये का चंदा दिया है. इसके साथ ही गांव के जयसिंह चावला ने 31 हजार, सरपंच पति दिनेश फोगाट ने 31 हजार का दान दिया है. इसी प्रकार अन्य ग्रामीणों ने स्टेडियम निर्माण के लिए दान दिया है.