ETV Bharat / state

झुंझुनू: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौधरी सूरजाराम आजाद की पांचवी पुण्यतिथि पर किया गया याद

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 10:15 AM IST

झुंझुनू में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौधरी सूरजाराम आजाद की पुण्यतिथि समारोह मनाई गई. इस मौके पर उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भांबू भी शामिल हुए और पुष्पांजलि अर्पित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत अपनी उत्कृष्ट सांस्कृतिक विरासत के कारण पूरी दुनिया में अलग पहचान रखता है. साथ ही कहा कि सूरजाराम जैसे स्वतंत्रता सैनानियों ने कभी देश की अस्मिता के साथ समझौता नहीं किया, इसलिए आज हम सब लोग सुरक्षित रहते हुए निरंतर विकास की ओर अग्रसर हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, झुंझुनू समाचार, Jhunjhnu news
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौधरी सूरजाराम आजाद की पांचवी पुण्यतिथि पर किया गया याद

झुंझुनू. जिले के निकटवर्ती ग्राम लोदीपुरा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौधरी सूरजाराम आजाद की पुण्यतिथि समारोह मनाई गई. वहीं, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भांबू भी शामिल हुए. बजरंग सिंह नेहरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इसके अलावा विशिष्ठ अतिथि के रूप में मोहर सिंह सोलाना, भींवाराम नेहरा, राजकुमार मूंड, लक्ष्मण सिंह धींवा, महेंद्र काजला, दलीप नेहरा, भूकाना सरपंच इंद्राज मंचस्थ रहे.

बता दें कि वहीं इन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजाद को पुष्पांजलि अर्पित किया. इसके साथ ही कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौधरी सूरजाराम आजाद की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेंद्र बाबू ने कहा कि भारत अपनी उत्कृष्ट सांस्कृतिक विरासत के कारण पूरी दुनिया में अलग पहचान रखता है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, किसानों के साथ महापंचायत का कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि सूरजाराम जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने कभी देश की अस्मिता के साथ समझौता नहीं किया, इसलिए आज हम सब लोग सुरक्षित रहते हुए निरंतर विकास की ओर अग्रसर हैं. इस अवसर पर भांबू ने नेताजी सुभाष बोस के जीवन प्रसंगों का उल्लेख करते हुए उन्हें हिंदुस्तान का गौरव बताया. इसके अलावा कार्यक्रम को बजरंग नेहरा, भींवाराम नेहरा, राजकुमार मूंड, मोहरसिंह झाझडिया और रामसिंह नेहरा ने भी अपने ओजस्वी संबोधन से चौधरी सूरजाराम को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसके साथ ही मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ का सहयोग देने पर भांबू का सम्मान कार्यक्रम के दौरान गांव लोदीपुरा की ओर से राजेंद्र भांबू का श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये देने के उपलक्ष्य में ग्रामीणों की ओर से उनका शॉल और श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया. वहीं, कार्यक्रम में रामसिंह नेहरा, महेंद्र नेहरा, रंगलाल स्वामी, सुभाष ढाका, महेश शर्मा सारी, दिलीप नेहरा, होशियारसिंह सोलाना, ओमप्रकाश नेहरा, झाझडिय़ा सहित बड़ी संख्या में लोदीपुरा और आसपास के गांवों के लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन विजयपाल पायल की ओर से किया गया.

झुंझुनू. जिले के निकटवर्ती ग्राम लोदीपुरा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौधरी सूरजाराम आजाद की पुण्यतिथि समारोह मनाई गई. वहीं, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भांबू भी शामिल हुए. बजरंग सिंह नेहरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इसके अलावा विशिष्ठ अतिथि के रूप में मोहर सिंह सोलाना, भींवाराम नेहरा, राजकुमार मूंड, लक्ष्मण सिंह धींवा, महेंद्र काजला, दलीप नेहरा, भूकाना सरपंच इंद्राज मंचस्थ रहे.

बता दें कि वहीं इन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजाद को पुष्पांजलि अर्पित किया. इसके साथ ही कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौधरी सूरजाराम आजाद की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेंद्र बाबू ने कहा कि भारत अपनी उत्कृष्ट सांस्कृतिक विरासत के कारण पूरी दुनिया में अलग पहचान रखता है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, किसानों के साथ महापंचायत का कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि सूरजाराम जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने कभी देश की अस्मिता के साथ समझौता नहीं किया, इसलिए आज हम सब लोग सुरक्षित रहते हुए निरंतर विकास की ओर अग्रसर हैं. इस अवसर पर भांबू ने नेताजी सुभाष बोस के जीवन प्रसंगों का उल्लेख करते हुए उन्हें हिंदुस्तान का गौरव बताया. इसके अलावा कार्यक्रम को बजरंग नेहरा, भींवाराम नेहरा, राजकुमार मूंड, मोहरसिंह झाझडिया और रामसिंह नेहरा ने भी अपने ओजस्वी संबोधन से चौधरी सूरजाराम को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसके साथ ही मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ का सहयोग देने पर भांबू का सम्मान कार्यक्रम के दौरान गांव लोदीपुरा की ओर से राजेंद्र भांबू का श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये देने के उपलक्ष्य में ग्रामीणों की ओर से उनका शॉल और श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया. वहीं, कार्यक्रम में रामसिंह नेहरा, महेंद्र नेहरा, रंगलाल स्वामी, सुभाष ढाका, महेश शर्मा सारी, दिलीप नेहरा, होशियारसिंह सोलाना, ओमप्रकाश नेहरा, झाझडिय़ा सहित बड़ी संख्या में लोदीपुरा और आसपास के गांवों के लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन विजयपाल पायल की ओर से किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.