सूरजगढ़ (झुंझुनू). देश और प्रदेश में चल रहे मौजूदा हालातों में सभी धार्मिक स्थाल बंद पड़े हैं. ऐसे में धार्मिक स्थलों को खोलने पर निर्णय करने के लिए सरकार के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सूरजगढ़ उपखंड प्रशासन ने तहसील कार्यालय सभागार में धार्मिक स्थलों से जुड़े लोगों को साथ लेकर उपखंड स्तरीय कमेटी की एक विशेष बैठक बुलाई. उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में धार्मिक स्थानों को खोलने के लिए सभी धर्मिक स्थानों के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई. जिसमें सभी ने एक मत होकर 30 जून तक धार्मिक स्थानों को बंद रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की बात की.
बता दें कि, बैठक की अध्यक्षता कर रही उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह ने कोविड-19 के संकट के दौरान धार्मिक स्थल खोले जाने को लेकर धार्मिक स्थलों से जुड़े प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे. जिस पर सभी प्रतिनिधियों ने संकट के दौर में सरकार और प्रशासन का पूरा सहयोग देने की बात कहते हुए, आगामी 30 जून तक आमजन के लिए धार्मिक स्थल बंद रखने की बात कही. ऐसे में धार्मिक स्थलों से जुड़े प्रबंधकों से मिले सुझाव के बाद अब आगामी 30 जून तक धार्मिक स्थल बंद रखने और जुलाई में धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर समीक्षा बैठक बुलाए जाने का निर्णय लिया गया है.
पढ़ेंः कोरोना काल में स्टूडेंट ही नहीं, सिस्टम की भी बड़ी 'परीक्षा': भंवर सिंह भाटी
बैठक में तहसीलदार बंशीधर योगी, नायब तहसीलदार सतीश राव, सहायक प्रसाशनिक अधिकारी हनुमान दाधीच, श्याम दरबार सयोंजक हजारीलाल सैनी, केडिया और ढांढनिया मंदिर प्रबंधक विश्वनाथ पुजारी, मरकज मस्जिद के इमाम मौलाना अली हसन, नदीम और सलीम सहित अन्य लोग मौजूद रहे.