सिंघाना (झुंझुनू). पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुरानी भोदन गांव में सूनसान जगह पर चल रही नकली मिल्क केक की फैक्ट्री पकड़ी. मौके पर 7 क्विंटल 50 किलो नकली मिल्क केक भी जब्त किया गया. यह काम कब से चल रहा है और कौन-कौन इसमें शामिल हैं इस बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें: कोटा : बैंक के बाहर युवक से 70 हजार रुपये की ठगी, 4 लाख का लालच देकर कागज का बंडल थमा गए बदमाश
डीएसटी व सिंघाना थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली की पुरानी भोदन गांव की पहाड़ी के पास सूनसान जगह नकली मिल्क केक की फैक्ट्री चलाई जा रही है. फैक्ट्री में भारी मात्रा में नकली केक बनाया जा रहा है. डीएसटी व सिंघाना पुलिस ने संयुक्त कारवाई कर गोदाम में छापा मारा. इस दौरान वहां साढ़े सात क्विंटल नकली मिल्क केक, केक बनाने के लिए काम में लिए जाने वाले मिल्क पाउडर, अन्य सामान बरामद कर लिया गया.
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गोदाम को सील कर दिया तथा दो जनों को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है. नकली मिल्क केक की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. इस दौरान टीम में खादय सुरक्षा टीम इंचार्ज महेश, सहायक मदनलाल, एचसी राजेश शर्मा, प्रदीप डागर, एचसी झाबरमल गुर्जर, मूलचंद जांगिड़, विकास कटेवा, सुरेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह, मनोज, अजीत सिंह, नेमीचंद मौजूद रहे.
दो लोगों को किया गिरफ्तार
पुरानी भोदन गांव में नकली केक की फैक्ट्री मिलने पर पुलिस ने 2 जनों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सीआई संजय शर्मा ने बताया कि विक्रम सिंह निवासी बिलवा थाना खेतडी और अख्तर हुसैन निवासी इस्माइलपुर थाना किशनगढ बास जिला अलवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को 1 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.