सूरजगढ़ (झुंझुनू). सरकार की ओर से किसानों को फसल पर राहत देने के लिए प्रदेश भर में मूंग की फसल की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू कर दी गई है. वहीं, जिले की सूरजगढ़ मंडी में भी क्रय विक्रय सहकारी समिति कि ओर से सरकारी मूल्य पर मूंग की फसल की खरीद सोमवार से शुरू कर दी गई. क्रय-विक्रय सहकारी समिति के जीएम मनोज पंवार की देख रेख में कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ खरीद शुरू की गई है. सरकार की ओर से मूंग का समर्थन मूल्य 7,196 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.
क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से मूंग की फसल की खरीद तो शुरू कर दी गई है, लेकिन पहले दिन खरीद केंद्र पर किसानों का टोटा ही नजर आया. खरीद केंद्र पर पूरे दिन सन्नाटा ही पसरा नजर आया. अधिकारी और कर्मचारी मूंग खरीद के लिए किसानों की बांट जोहते ही नजर आए. सरकारी समर्थन केंद्र पर और बाजार मूल्य में मूंग के दामों में ज्यादा फरक ना रहने से किसानों का रुझान समर्थन केंद्र की बाजार अनाज मंडी में ही नजर आया.
पढ़ें- झुंझुनूः आवाज अभियान में पुलिस ने महिलाओं को जागरूक
बता दें कि समर्थन केंद्र पर जहां मूंग का समर्थन मूल्य 7,196 रुपए है. वहीं, मूंग का बाजार भाव 6,500 से 6,900 सौ रुपए है. सरकारी खरीद केंद्र पर फसल बिक्री के लिए ऑनलाइन सहित कई पेचीदगियां हैं. वहीं, मंडी में किसान अपना माल उतारकर नकदी में उसका भुगतान प्राप्त कर रहा है. जिस वजह से किसानों का रुझान समर्थन केंद्र की बजाय मंडी में ही नजर आ रहा है.