सुरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड-19 के संकट से जूझ रहे किसानों को राहत देने लिए सरकार की ओर से समर्थन खरीद केंद्र बनाए गए हैं. झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में भी क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से राजफैड के निर्देश पर सरसों और चने की फसल खरीदी जा रही है. वहीं कोविड-19 के दौरान खरीद को लेकर सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ अन्य गाइडलाइन पालन करने के निर्देश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें- भरतपुर: लॉकडाउन में निजी बस संचालकों की आमदनी जीरो, लेकिन चुका रहे करोड़ों का टैक्स
सूरजगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति द्वारा इन गाइडलाइन की पालना भी की जाने लगी है. बता दें कि बाजार मूल्य और समर्थन मूल्य में करीब 7 से 8 सौ रुपए का अंतर होता है, जिसके कारण किसान अपनी फसल का क्रय-विक्रय समिति में बेचता है. इसके चलते किसानों का रुझान व्यापारियों की बजाय सरकारी समर्थन खरीद केंद्र पर अधिक रहता है.
बता दें कि इस बार सरकार की ओर से सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रुपए और चने का 4875 रुपए निर्धारित किया गया है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अपनाई जा रही है. क्रय-विक्रय सहकारी समिति के प्रबंधक मनोज पंवार ने बताया कि सूरजगढ़ में 5251 किसानों ने अपनी फसल बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है.
यह भी पढ़ें- रेल से लाए जाने वाले प्रवासियों के किराए पर झूठ बोल रही है कांग्रेस: सतीश पूनिया
सूरजगढ़ क्षेत्र में अनाज की खरीद, राज्य में अन्य समितियों की बजाय अधिक होती है, इसलिए सरकार ने सूरजगढ़ क्रय-विक्रय समिति के अधीन भैसावता, पचेरी और लिखवा में ग्राम सेवा सहकारी समितियों में तीन उप केंद्र खोले हैं. जहां संबंधित क्षेत्र के किसान अपना अनाज बेच सकते हैं. वहीं केंद्र पर 25 हजार चने का बारदाना और 12 हजार सरसों का बारदाना भी मंगा लिया गया है.