झुंझुनूं. मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी ने अनियमितता और लापरवाही बरतने वाले दो चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक को एपीओ तो दूसरी को चार्जशीट थमा दी है. जिला न्यायाधीश की विजिट की सूचना पहले से दिए जाने पर भी इन चिकित्सकों द्वारा लापरवाही बरती गई.
दरअसल 27 जून को जिला न्यायाधीश की विजिट की सूचना बीसीएमओ चिड़ावा के द्वारा पीएचसी बख्तावरपुरा के चिकित्सा प्रभारी डॉ अंकुर कटेवा को दिए जाने के बाद भी विजिट के दौरान डॉक्टर कटेवा उपस्थित नहीं हुए. इसके अलावा अस्पताल के लैबरुम सहित परिसर में साफ सफाई नहीं रखने, उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर जिला कलेक्टर रवि जैन के निर्देश पर डॉक्टर अंकुर कटेवा को तत्काल प्रभाव से निदेशालय जयपुर के लिए एपीओ कर दिया गया.
बिना बताए अनुपस्थित मिली प्रभारी
वहीं नवलगढ़ एसडीएम एवं बीसीएमओ के 22 व 24 जून को किए गये चिकित्सा सस्थाओं के निरिक्षण मे पीएचसी बॉय पर कार्यरत डॉ सुभिता के बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर 17 सीसी की चार्जशीट थमाई गई है. सीएमएचओ डॉक्टर खोलिया ने बताया कि चिकित्सा सेवा में लापरवाही और अनियमिता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं हो सकेगी.
मिला एनेस्थेटिक विशेषज्ञ
चिड़ावा सीएचसी की ऑपरेशन थिएटर को क्रियाशील करने के लिए एक नया एनेस्थेटिक विशेषज्ञ मिल गया है. जिससे सीएचसी ओटी और अधिक क्रियाशील होगी. सीएमएचओ डॉक्टर सुभाष खोलिया ने बताया कि पीएचसी पातूसरी में दो चिकित्सक कार्यरत थे, जिसमें से डॉक्टर विजय कुमार एनेस्थेटिक विशेषज्ञ होने के चलते पातूसरी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिड़ावा लगा दिए गए है.