झुंझुनू. जिला कलक्ट्रेट पर सोमवार को 7 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई छात्रों पर लाठीचार्ज (Police lathicharged students in jhunjhunu) हुआ है. पुलिस ने छात्रों को मौके से खदेड़ा है. वहीं छात्रों ने भी पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए छात्रों को चिह्नित किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार और सड़क को जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन की ओर से समझाइश करने के बाद भी छात्रों ने जाम नहीं हटाया और कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर चढ़कर अंदर घुसने की कोशिश करने लगे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारी छात्र जिनमें छात्र कम थे यह लोग पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे.
यहां तक कि महिला पुलिसकर्मी के साथ भी धक्का-मुक्की करने लगे. समझाइश के बाद भी छात्रों के नहीं मानने पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज करके छात्रों को खदेड़ा. पुलिस के लाठीचार्ज के जवाब में छात्रों ने भी पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिससे एक बारगी तो पुलिस भी छात्रों के आगे और छात्र पत्थर लेकर पुलिस के पीछे दौड़ने लगे. झुंझुनू कोतवाल ने बताया कि एक महिला पुलिसकर्मी के सर में पत्थर से चोट भी आई है. पुलिस ने पूरे जाप्ते के साथ छात्रों को वापस वहां से खदेड़ा. इस मामले में कई छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है और उन पर कार्रवाई की जाएगी.