झुंझुनूं. पुलिस की साइट पर झुंझुनूं सीकर और चूरू के करीब 664 हार्डकोर अपराधियों की सूची अपलोड है लेकिन तीनों जिलों में 111 ऐसे हैं जिनके फोटो अपलोड नहीं है. ऐसे में यह अपराधी कौन हैं इसका पता लगाना मुश्किल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक झुंझुनूं में 180 सीकर में 334 चूरू में 150 हार्डकोर अपराधी चिन्हित किए गए हैं. जिसमें झुंझुनूं में 15 सीकर में 83 वहीं चूरू में 13 अपराधियों की फोटो पुलिस के पास मौजूद नहीं है. बिना पहचान के इन पर कार्रवाई होना पुलिस के लिए भी परेशानी का कारण बना हुआ है. ऐसे में इन बेखौफ होकर घूम रहे हैं अपराधियों के अलग-अलग जगहों पर अपराधों को अंजाम देने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
अगर सिर्फ झुंझुनूं की बात करें तो जिले के 15 हार्डकोर अपराधियों में से उदयपुरवाटी का गुड़ा थाना ऐसा है जहां पर 9 हार्डकोर अपराधियों की पहचान के लिए फोटो नहीं है. इसके बाद पिलानी और चिड़ावा में दो-दो बगड़ और मुकुंदगढ़ पुलिस के पास एक एक ऐसे हार्डकोर अपराधी है जिनकी पहचान पुलिस के पास कोई फोटो नहीं है. वहीं पुलिस अधीक्षक गौरव यादव का कहना है कि इन अपराधियों की जांच करवा ली गई है कि किन अपराधियों की फोटो नहीं है. वेबसाइट पर जिन अपराधियों की फोटो मौजूद नहीं है डालने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.