ETV Bharat / state

बिना फोटो आईडी के जिले में घूम रहे हार्डकोर अपराधी - Jhunjhunu

देश में जहां लोकसभा चुनाव जोरों पर है वहीं शेखावाटी अंचल में करीब 111 अपराधी ऐसे हैं जो कि खुले में घूम रहे हैं वहीं अगर पुलिस प्रशासन की बात करें तो पुलिस के पास पहचान करने के लिए इन अपराधियों की फोटो तक नहीं है. ये खुलासा खुद राजस्थान पुलिस की वेबसाइट के जरिए हुआ है.

criminal arrest
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 8:27 PM IST

झुंझुनूं. पुलिस की साइट पर झुंझुनूं सीकर और चूरू के करीब 664 हार्डकोर अपराधियों की सूची अपलोड है लेकिन तीनों जिलों में 111 ऐसे हैं जिनके फोटो अपलोड नहीं है. ऐसे में यह अपराधी कौन हैं इसका पता लगाना मुश्किल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक झुंझुनूं में 180 सीकर में 334 चूरू में 150 हार्डकोर अपराधी चिन्हित किए गए हैं. जिसमें झुंझुनूं में 15 सीकर में 83 वहीं चूरू में 13 अपराधियों की फोटो पुलिस के पास मौजूद नहीं है. बिना पहचान के इन पर कार्रवाई होना पुलिस के लिए भी परेशानी का कारण बना हुआ है. ऐसे में इन बेखौफ होकर घूम रहे हैं अपराधियों के अलग-अलग जगहों पर अपराधों को अंजाम देने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

राजस्थान पुलिस की वेबसाइट में हुआ खुलासा

अगर सिर्फ झुंझुनूं की बात करें तो जिले के 15 हार्डकोर अपराधियों में से उदयपुरवाटी का गुड़ा थाना ऐसा है जहां पर 9 हार्डकोर अपराधियों की पहचान के लिए फोटो नहीं है. इसके बाद पिलानी और चिड़ावा में दो-दो बगड़ और मुकुंदगढ़ पुलिस के पास एक एक ऐसे हार्डकोर अपराधी है जिनकी पहचान पुलिस के पास कोई फोटो नहीं है. वहीं पुलिस अधीक्षक गौरव यादव का कहना है कि इन अपराधियों की जांच करवा ली गई है कि किन अपराधियों की फोटो नहीं है. वेबसाइट पर जिन अपराधियों की फोटो मौजूद नहीं है डालने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

झुंझुनूं. पुलिस की साइट पर झुंझुनूं सीकर और चूरू के करीब 664 हार्डकोर अपराधियों की सूची अपलोड है लेकिन तीनों जिलों में 111 ऐसे हैं जिनके फोटो अपलोड नहीं है. ऐसे में यह अपराधी कौन हैं इसका पता लगाना मुश्किल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक झुंझुनूं में 180 सीकर में 334 चूरू में 150 हार्डकोर अपराधी चिन्हित किए गए हैं. जिसमें झुंझुनूं में 15 सीकर में 83 वहीं चूरू में 13 अपराधियों की फोटो पुलिस के पास मौजूद नहीं है. बिना पहचान के इन पर कार्रवाई होना पुलिस के लिए भी परेशानी का कारण बना हुआ है. ऐसे में इन बेखौफ होकर घूम रहे हैं अपराधियों के अलग-अलग जगहों पर अपराधों को अंजाम देने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

राजस्थान पुलिस की वेबसाइट में हुआ खुलासा

अगर सिर्फ झुंझुनूं की बात करें तो जिले के 15 हार्डकोर अपराधियों में से उदयपुरवाटी का गुड़ा थाना ऐसा है जहां पर 9 हार्डकोर अपराधियों की पहचान के लिए फोटो नहीं है. इसके बाद पिलानी और चिड़ावा में दो-दो बगड़ और मुकुंदगढ़ पुलिस के पास एक एक ऐसे हार्डकोर अपराधी है जिनकी पहचान पुलिस के पास कोई फोटो नहीं है. वहीं पुलिस अधीक्षक गौरव यादव का कहना है कि इन अपराधियों की जांच करवा ली गई है कि किन अपराधियों की फोटो नहीं है. वेबसाइट पर जिन अपराधियों की फोटो मौजूद नहीं है डालने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

Intro:111 हार्डकोर अपराधी वह भी बगैर पहचान के

खुले में घूम रहे हैं 111 अपराधी

पुलिस विभाग के पास इन के पहचान के लिए कुछ भी नहीं

राजस्थान पुलिस की वेबसाइट कर रही है सच्चाई बयान


Body:देश में जहां लोकसभा चुनाव जोरों पर है वहीं शेखावाटी अंचल में करीब 111 अपराधी ऐसे हैं जो कि खुले में घूम रहे हैं। और अगर पुलिस प्रशासन की बात करें तो पुलिस के पास पहचान करने के लिए इन अपराधियों की फोटो तक नहीं है, यह बात हम नहीं बल्कि राजस्थान पुलिस की वेबसाइट से सामने आई है। पुलिस की साइट पर झुंझुनू सीकर व चूरू के करीब 664 हार्डकोर अपराधियों की सूची उपलब्ध है लेकिन तीनों जिलों में 111 ऐसे हैं जिनके फोटो अपलोड नहीं है ऐसे में यह अपराधी कौन है इसका पता लगाना मुश्किल हो रहा है जानकारी के मुताबिक झुंझुनू 180 सीकर में 334 चूरू में 150 हार्डकोर अपराधी चिन्हित किए गए हैं जिसमें झुंझुनू में 15 सीकर में 83 व चूरू 13 अपराधियों की फोटो पुलिस के पास मौजूद नहीं है। बिना पहचान के इन पर कार्रवाई होना पुलिस के लिए भी परेशानी का कारण बना हुआ है ऐसे में इन बेखौफ होकर घूम रहे हैं अपराधियों के अलग-अलग जगहों पर अपराधों को अंजाम देने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

अगर केवल झुंझुनू झुंझुनू की बात करें तो झुंझुनू के 15 हार्डकोर अपराधियों में से उदयपुरवाटी का गुड़ा थाना ऐसा है जहां पर 9 हार्डकोर अपराधियों की पहचान के लिए फोटो नहीं है इसके बाद पिलानी व चिड़ावा में दो-दो बगड़ व मुकुंदगढ़ पुलिस के पास एक एक ऐसे हार्डकोर अपराधी है जिनकी पहचान पुलिस के पास कोई फोटो नहीं है

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव का कहना है कि इन अपराधियों की जांच करवा ली गई है कि किन अपराधियों की फोटो नहीं है। वेबसाइट पर जिन अपराधियों की फोटो मौजूद नहीं है डालने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.