झुंझुनू. जिले के निकटवर्ती मंड्रेला कस्बे में स्थानीय पुलिस ने नौ लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया. डीएसटी प्रभारी और सिघाना थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि मुखबीर से सूचमा मिली कि खुडानिया और ढंढारिया के बीच जोहड़ में कुछ लोगों जुआ खेल रहे हैं.
पढ़ेंः मौसम बदलने के साथ अगर चीन आक्रामक होता है तो हम भी पूरी तरह तैयार हैं: वायुसेना प्रमुख
जिस पर थानाधिकारी संजय शर्मा, चिड़ावा वृताधिकारी सुरेश शर्मा और मंड्रेला थानाधिकारी राकेश कुमार मीणा मय जाप्ता संग मौके पर पहुंचे और जुआ स्थल पर छापा मारा. जहां से नौ जुआरी गिरफ्तार किए गए. जिनके पास से 2 लाख 49 हजार रुपए की नगद राशि जब्त की गई. साथ ही आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल, 5 ताशपत्ती की जोड़ी और पांच वाहन जब्त किए गए.
पकड़े गए आरोपियों में मलसीसर निवासी दाऊद, राजगढ़ तहसील के रामपुरा निवासी नरेश सिंह उर्फ बिल्लू, हरियाणा के भिवानी जिले लुहारू थानागर्त बहल निवासी सुंदरलाल जाट, हरियाणा के चरखी दादरी जिले के तहत बेरला थाना निवासी नवीन कुमार पुत्र कर्मवीर जाट, इसी जिले के कारीमोजी तहसील निवासी कर्णसिंह पुत्र रामानंद, भिवानी जिले के लुहारू थानागर्त रामनिवास पुत्र माणिकराम जाट, चरखी दादरी जिला के तहत बेरला तहसील निवासी उम्मेदसिंह पुत्र भागलराम जाट और भिवानी जिले के लुहारू थानागर्त रामकुमार पुत्र मनफूल जाट को गिरफ्तार किया गया है.
कार्यवाई टीम में डीएसटी प्रभारी संजय शर्मा, चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा, मंड्रेला थानाधिकारी राकेश मीणा, एएसआई वीरेंद्रसिंह, कल्याणसिंह, शशिकांत, भीमसिंह, सत्यनारायण, सुरेश कुमार, प्रदीप डागर, विक्रम सिंह, सुरेंद्र कुमार शामिल रहें.