ETV Bharat / state

शेखावाटी में 26 से पीएम मोदी करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद, राठौड़ का दावा ऐतिहासिक होगी रैली - रैली

चूरू से विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि यहीं से भाजपा लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी. शेखावाटी में अब तक हुई सभाओं में यह सबसे बड़ी सभा होगी और ऐतिहासिक रूप से लोग मोदी को सुनने आएंगे.

उपनेता प्रतिपक्ष, राजेन्द्र राठौड़
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 12:07 AM IST

झुंझुनू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को चूरू में बड़ी सभा कर शेखावाटी में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. इसकी तैयारी के लिए चूरू के सीमावर्ती जिलों में भाजपा नेता ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए बैठकें कर रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने साथ अधिक संख्या में लोगों को लाने क लिए कहा जा रहा है.

वीडियोः उपनेता प्रतिपक्ष, राजेन्द्र राठौड़

इसी सिलसिले में झुंझुनू में भी बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में भाग लेने आए पूर्व मंत्री व चूरू से विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि यहीं से भाजपा लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी. शेखावाटी में अब तक हुई सभाओं में यह सबसे बड़ी सभा होगी और ऐतिहासिक रूप से लोग मोदी को सुनने आएंगे.

इससे पहले बैठक में झुंझुनू से कम से कम 25000 लोगों को मोदी की सभा में ले जाने के लिए बसों व अन्य व्यवस्था करने के लिए अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी गई. बैठक में सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि शेखावाटी में गत बार तीनों सीटें भाजपा के पास आई थी और इस बार भी मोदी का जबरदस्त क्रेज है.

बैठक में विधायक नरेंद्र खीचड़, सुभाष पूनिया सहित भाजपा के लगभग सभी पदाधिकारी शामिल रहे. बैठक के बाद विधायक राजेंद्र राठौड़ ने आतंकवादी हमलों पर भी बोलते हुए कहा कि पाक की असलियत सबके सामने आ गई है. अब समय आ गया है और जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएग.

undefined

झुंझुनू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को चूरू में बड़ी सभा कर शेखावाटी में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. इसकी तैयारी के लिए चूरू के सीमावर्ती जिलों में भाजपा नेता ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए बैठकें कर रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने साथ अधिक संख्या में लोगों को लाने क लिए कहा जा रहा है.

वीडियोः उपनेता प्रतिपक्ष, राजेन्द्र राठौड़

इसी सिलसिले में झुंझुनू में भी बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में भाग लेने आए पूर्व मंत्री व चूरू से विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि यहीं से भाजपा लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी. शेखावाटी में अब तक हुई सभाओं में यह सबसे बड़ी सभा होगी और ऐतिहासिक रूप से लोग मोदी को सुनने आएंगे.

इससे पहले बैठक में झुंझुनू से कम से कम 25000 लोगों को मोदी की सभा में ले जाने के लिए बसों व अन्य व्यवस्था करने के लिए अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी गई. बैठक में सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि शेखावाटी में गत बार तीनों सीटें भाजपा के पास आई थी और इस बार भी मोदी का जबरदस्त क्रेज है.

बैठक में विधायक नरेंद्र खीचड़, सुभाष पूनिया सहित भाजपा के लगभग सभी पदाधिकारी शामिल रहे. बैठक के बाद विधायक राजेंद्र राठौड़ ने आतंकवादी हमलों पर भी बोलते हुए कहा कि पाक की असलियत सबके सामने आ गई है. अब समय आ गया है और जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएग.

undefined
Intro:झुंझुनू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को चूरू में बड़ी सभा कर शेखावाटी में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। इसकी तैयारी के लिए चूरू के सीमावर्ती जिलों में भाजपा नेता ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए बैठ कर कर रहे हैं। बैठक में भाग लेने आए पूर्व मंत्री व चूरू से विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि यहीं से शेखावाटी के लिए लोकसभा चुनाव का भाजपा शंखनाद करेगी । शेखावाटी में अब तक हुई सभाओं में यह सबसे बड़ी सभा होगी और ऐतिहासिक रूप से लोग मोदी को सुनने आएंगे।


Body:इससे पहले बैठक में झुंझुनू से कम से कम 25000 लोगों को मोदी की सभा में ले जाने के लिए बसों व अन्य व्यवस्था करने के लिए अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि शेखावाटी में गत बार तीनों सीटें पापा के पास आई थी और इस बार भी मोदी का जबरदस्त क्रेज है। बैठक में विधायक नरेंद्र खीचड़, सुभाष पूनिया सहित भाजपा के लगभग सभी पदाधिकारी शामिल रहे।


Conclusion:बैठक के बाद विधायक राजेंद्र राठौड़ ने आतंकवादी हमलों पर भी बोलते हुए कहा कि पाक की असलियत सबके सामने आ गई है। अब समय आ गया है और जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएग।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.