झुंझुनू. जिले में बारिश के मौसम में पौधे लगाने का कार्यक्रम शुरू हुआ है. इसी क्रम में ना केवल सरकारी स्तर पर, बल्कि सामाजिक स्तर पर भी पौधे लगाने के लिए मुहिम शुरू हो गई है. गुरुवार को जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक अनूठी मुहिम शुरू करते हुए शहर के घर-घर में कम से कम एक पौधा आवश्यक रूप से लगाने के लिए कार्यक्रम शुरू किया.
21 हजार पौधों का लक्ष्य...
बता दें कि मोदियों की जाव स्थित पार्क में पौधारोपण कर इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की गई. नेकी की रसोई का संचालन करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता डीएन कुमावत की अगुवाई में शुरू हुए इस अनूठे कार्यक्रम में उनका साथ महिलाएं व अन्य कई सामाजिक संगठन दे रहे हैं. इस मुहिम के तहत करीब 21 हजार पौधे आने वाले दिनों में शहर के घर-घर में बांटे जाएंगे.
युवा वैश्य महासम्मेलन की महिला इकाई इस पूरे कार्यक्रम में उनका साथ दे रही है. महिला इकाई की जिलाध्यक्ष सीमा अग्रवाल, महामंत्री शिल्पी पाटोदिया और कोषाध्यक्ष प्रियंका टीबड़ा सहित अन्य पदाधिकारी व महिला सदस्य मौजूद रही.
यह भी पढ़ें : स्पीकर सीपी जोशी की एसएलपी पर SC आज करेगा सुनवाई, पायलट गुट ने भी दाखिल की कैविएट
डीएन कुमावत ने बताया कि, इस पौधा वितरण के लिए करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की गई है. जो चार वाहनों से हर दिन झुंझुनू में निर्धारित रूट पर निकलेंगे और हर घर में जहां पौधे लग सकते हैं, वहां एक पौधा देंगे. उसे लगवाएंगे और उसकी फोटो भी लेंगे. साथ ही जिसके यहां पौधा लगाया गया है, उससे बच्चे की तरह इसका लालन-पालन करने का संकल्प भी दिलवाएंगे. उन्होंने बताया कि फिलहाल ज्यादा फोकस औषधीय पौधों पर है. इसके अलावा फल और फूलों के पौधे भी वितरित किए जा रहे हैं.