ETV Bharat / state

पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने की जन सुनवाई. मौके पर अधिकारियों को दिए निर्देश

झुंझुनूं में पिलानी विधानसभा से कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया ने शुक्रवार देर शाम जन सुनवाई की. चिड़ावा उपखंड कार्यालय के सभागार में विधायक ने जनता की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही मौजूद विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिये.

pilani mla jp chandelia, public hearing, jhunjhunu
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 2:47 AM IST

झुंझुनूं . चिड़ावा उपखंड कार्यालय के सभागार में कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया ने लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना और साथ ही वहां मौजूद आधिकारियों को निर्देश भी दिये. विधायक का एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया. इस दौरान तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा ने भी विधायक का स्वागत किया.

कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया ने सुनी जनता की समस्याएं

यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास

चंदेलिया के सामने किशोरपुरा के राजेश ने राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण नहीं मिलने की मांग उठाई. इस पर चंदेलिया ने कहा कि सरकार ने ऋण माफ किए हैं. कॉपरेटिव बैंक के ऋण के लिए कार्यवाही चल रही है. जल्द ही ऋण मिलेगा. वरिष्ठ पार्षद सुरेश जलिन्द्रा ने बताया कि मंड्रेला रोड से शहर की ओर आ रही रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से पानी मुख्य मार्ग और गलियों में पानी छोड़ रहे हैं. जिससे रास्ते अवरुद्ध हो रहे हैं. इस पर चंदेलिया ने कम्पनी प्रतिनिधि को कहा कि डेडलाइन 20 सितम्बर है. इस अवधि में काम पूरा करो. सभी टूटी हुई सड़कों को ठीक कराओ. काम समय पर नहीं करने पर विधायक ने उन पर पेनल्टी लगाने की चेतावनी दी है. ट्रीटमेंट प्लांट शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं. राजेन्द्र कोच ने मालानी के घर के पास से सेठ सूरजमल शिवप्रसाद झुंझुनूं वाला की हवेली तक सीवरेज लाइन के कनेक्शन जोड़ने और प्रस्तावित सड़क बनवाने की मांग की. इस पर भी नगरपालिका के विधायक ने निर्देश दिये.

वहीं विधायक ने कहां कि चिड़ावा में सरकारी कॉलेज के लिए कमेटी बनाकर विचार चल रहा है. उपखंड स्तर पर जल्द ही सरकारी कॉलेज की घोषणा होगी. मंड्रेला को नगरपालिका बनाने को लेकर भी विधानसभा में मंत्री के माध्यम से जवाब मांगा गया. साथ ही क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 80 करोड़ का बजट पीडब्लयूडी से स्वीकृत करवाया गया है.

झुंझुनूं . चिड़ावा उपखंड कार्यालय के सभागार में कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया ने लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना और साथ ही वहां मौजूद आधिकारियों को निर्देश भी दिये. विधायक का एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया. इस दौरान तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा ने भी विधायक का स्वागत किया.

कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया ने सुनी जनता की समस्याएं

यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास

चंदेलिया के सामने किशोरपुरा के राजेश ने राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण नहीं मिलने की मांग उठाई. इस पर चंदेलिया ने कहा कि सरकार ने ऋण माफ किए हैं. कॉपरेटिव बैंक के ऋण के लिए कार्यवाही चल रही है. जल्द ही ऋण मिलेगा. वरिष्ठ पार्षद सुरेश जलिन्द्रा ने बताया कि मंड्रेला रोड से शहर की ओर आ रही रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से पानी मुख्य मार्ग और गलियों में पानी छोड़ रहे हैं. जिससे रास्ते अवरुद्ध हो रहे हैं. इस पर चंदेलिया ने कम्पनी प्रतिनिधि को कहा कि डेडलाइन 20 सितम्बर है. इस अवधि में काम पूरा करो. सभी टूटी हुई सड़कों को ठीक कराओ. काम समय पर नहीं करने पर विधायक ने उन पर पेनल्टी लगाने की चेतावनी दी है. ट्रीटमेंट प्लांट शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं. राजेन्द्र कोच ने मालानी के घर के पास से सेठ सूरजमल शिवप्रसाद झुंझुनूं वाला की हवेली तक सीवरेज लाइन के कनेक्शन जोड़ने और प्रस्तावित सड़क बनवाने की मांग की. इस पर भी नगरपालिका के विधायक ने निर्देश दिये.

वहीं विधायक ने कहां कि चिड़ावा में सरकारी कॉलेज के लिए कमेटी बनाकर विचार चल रहा है. उपखंड स्तर पर जल्द ही सरकारी कॉलेज की घोषणा होगी. मंड्रेला को नगरपालिका बनाने को लेकर भी विधानसभा में मंत्री के माध्यम से जवाब मांगा गया. साथ ही क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 80 करोड़ का बजट पीडब्लयूडी से स्वीकृत करवाया गया है.

Intro:पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने की जन सुनवाई
चिड़ावा उपखंड कार्यालय के सभागार में जनता की समस्याओं को सुना

चिड़ावा (झुंझुनूं)। पिलानी विधानसभा से कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया ने आज देर शाम जन सुनवाई की। चिड़ावा उपखंड कार्यालय के सभागार में विधायक ने जनता की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही मौजूद विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिये। शुरुआत में पहली बार एसडीएम कार्यालय सभागार पहुंचे विधायक का एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ साफा एवं माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस दौरान तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा ने भी विधायक का स्वागत किया।

Body:चंदेलिया के सामने किशोरपुरा के राजेश ने राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण नहीं मिलने की मांग उठाई। इस पर चंदेलिया ने कहां कि सरकार ने ऋण माफ किए हैं। कॉपरेटिव बैंक के ऋण के लिए कार्यवाही चल रही है। जल्द ही ऋण मिलेगा। वरिष्ठ पार्षद सुरेश जलिन्द्रा ने मंड्रेला रोड से शहर की ओर आ रही रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से पानी मुख्य मार्ग और गलियों में पानी छोड़ रहे है। जिससे रास्ते अवरुद्ध हो रहे हैं। ये समस्या रखी। इस पर चंदेलिया ने कम्पनी प्रतिनिधि को कहा कि डेडलाइन 20 सितम्बर है। इस अवधि में काम पूरा करो। सभी टूटी हुई सड़कों को ठीक कराओ। काम समय पर नहीं करने पर विधायक ने उन पर पेनल्टी लगाने की चेतावनी दी है। ट्रीटमेंट प्लांट शुरू करने के भी निर्देश दिए। राजेन्द्र कोच ने मालानी के घर के पास से सेठ सूरजमल शिवप्रसाद झुंझुनूं वाला की हवेली तक सीवरेज लाइन के कनेक्शन जोड़ने के बाद प्रस्तावित सड़क बनवाने की मांग की। इस पर भी नगरपालिका को विधायक ने निर्देश दिये।

वहीं विधायक ने कहां कि चिड़ावा में सरकारी कॉलेज के लिए कमेटी बनाकर विचार चल रहा है। उपखंड स्तर पर जल्द ही सरकारी कॉलेज की घोषणा होगी। मंड्रेला को नगरपालिका बनाने को लेकर भी विधानसभा में मंत्री के माध्यम से जवाब मांगा गया। साथ ही क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 80 करोड़ का बजट पीडब्लयूडी से स्वीकृत करवाए है।
बाइट 01- जेपी चंदेलिया, पिलानी विधायक।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.