ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बावजूद नहीं रुक रहा मूवमेंट, झुंझुनू में पकड़े गए हरियाणा से आ रहे लोग - lockdown in jhunjhnu

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगाया गया है. जिससे लोग अपने घरों में सुरक्षित रहे. वहीं, झुंझुनू में सोमवार को सगीरा सर्कल पर सूचना मिली कि एक गाड़ी में हरियाणा से कुछ लोग रतनगढ़ जा रहे हैं. जिसके बाद क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची लोगों की स्क्रीनिंग की गई तो पता चला कि इनमें से एक महिला को बुखार है. जिसके बाद सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया.

jhunjhnu news, कोरोना वायरस की खबर
झुंझुनू में पकड़े गए हरियाणा से आ रहे लोग
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 6:23 PM IST

झुंझुनू. देशभर में अभी पहले फेज का ही लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोगों का घर से इधर- उधर जाने यानी मूवमेंट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा में भी 185 केस पॉजिटिव आ चुके हैं और सोमवार को झुंझुनू में सुबह-सुबह सगीरा सर्कल पर सूचना मिली की एक गाड़ी में हरियाणा से कुछ लोग रतनगढ़ जा रहे हैं. इस पर तुरंत ही क्विक रिस्पांस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों की स्क्रीनिंग की तो पता लगा कि इनमें से एक महिला को बुखार है. ऐसे में महिला का सैंपल लिया गया है तो दूसरी ओर उसके साथ के अन्य 6 लोगों को झुंझुनू में ही रोककर क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है.

झुंझुनू में पकड़े गए हरियाणा से आ रहे लोग

लॉकडाउन के बावजूद पहुंच गए इतनी दूर

अब सोचने वाली बात ये है कि पूरे हरियाणा में लॉकडाउन है और वहां से चल कर झुंझुनू के बॉर्डर तक पहुंच गए और वहां से किसी तरह से झुंझुनू में प्रवेश किया है. बड़ी बात ये भी है कि झुंझुनू में भी करीब 41 चौकियां स्थापित कर किसी भी जिले या दूसरे राज्य से से आने वाले हर किसी को पुलिस और मेडिकल स्टाफ की ओर से चेक किया जा रहा है. इसके बावजूद वे हरियाणा का बॉर्डर क्रॉस कर करीब 50 किलोमीटर दूर झुंझुनू जिला मुख्यालय तक कैसे पहुंच गए.

पढ़ें- झुंझुनू: सुल्ताना में कोरोना की जंग में 8 टीमें करेगी डोर टू डोर स्क्रीनिंग

बाद में ट्रैक करना हो जाता मुश्किल

अब ये जो लोग हरियाणा से चलकर इतना दूर तक पहुंच गए हैं यदि ये लोग अपने निवास स्थान चूरू के रतनगढ़ में पहुंच जाते तो इन लोगों को ट्रैक करना बड़ा मुश्किल काम हो सकता था. इनमें से एक महिला को बुखार भी है और इसलिए ये संभावना भी बन रही है कि कहीं कोरोना वायरस से पॉजिटिव हो. ऐसे में उनके साथ के लोग भी पॉजिटिव हो सकते हैं और ये तो अच्छा हुआ कि यहां पर पकड़े गए हैं और इन को यहीं पर क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है और संक्रमण की आशंका अन्य लोगों में फैलने की नहीं रहेगी.

झुंझुनू. देशभर में अभी पहले फेज का ही लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोगों का घर से इधर- उधर जाने यानी मूवमेंट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा में भी 185 केस पॉजिटिव आ चुके हैं और सोमवार को झुंझुनू में सुबह-सुबह सगीरा सर्कल पर सूचना मिली की एक गाड़ी में हरियाणा से कुछ लोग रतनगढ़ जा रहे हैं. इस पर तुरंत ही क्विक रिस्पांस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों की स्क्रीनिंग की तो पता लगा कि इनमें से एक महिला को बुखार है. ऐसे में महिला का सैंपल लिया गया है तो दूसरी ओर उसके साथ के अन्य 6 लोगों को झुंझुनू में ही रोककर क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है.

झुंझुनू में पकड़े गए हरियाणा से आ रहे लोग

लॉकडाउन के बावजूद पहुंच गए इतनी दूर

अब सोचने वाली बात ये है कि पूरे हरियाणा में लॉकडाउन है और वहां से चल कर झुंझुनू के बॉर्डर तक पहुंच गए और वहां से किसी तरह से झुंझुनू में प्रवेश किया है. बड़ी बात ये भी है कि झुंझुनू में भी करीब 41 चौकियां स्थापित कर किसी भी जिले या दूसरे राज्य से से आने वाले हर किसी को पुलिस और मेडिकल स्टाफ की ओर से चेक किया जा रहा है. इसके बावजूद वे हरियाणा का बॉर्डर क्रॉस कर करीब 50 किलोमीटर दूर झुंझुनू जिला मुख्यालय तक कैसे पहुंच गए.

पढ़ें- झुंझुनू: सुल्ताना में कोरोना की जंग में 8 टीमें करेगी डोर टू डोर स्क्रीनिंग

बाद में ट्रैक करना हो जाता मुश्किल

अब ये जो लोग हरियाणा से चलकर इतना दूर तक पहुंच गए हैं यदि ये लोग अपने निवास स्थान चूरू के रतनगढ़ में पहुंच जाते तो इन लोगों को ट्रैक करना बड़ा मुश्किल काम हो सकता था. इनमें से एक महिला को बुखार भी है और इसलिए ये संभावना भी बन रही है कि कहीं कोरोना वायरस से पॉजिटिव हो. ऐसे में उनके साथ के लोग भी पॉजिटिव हो सकते हैं और ये तो अच्छा हुआ कि यहां पर पकड़े गए हैं और इन को यहीं पर क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है और संक्रमण की आशंका अन्य लोगों में फैलने की नहीं रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.