उदयपुरवाटी (झुंझुनू). कस्बे में कोरोना को लेकर राज्य सरकार की ओर जारी की गई गाइडलाइन फेल होती नजर आ रही है. लोग जन अनुशासन कर्फ्यू का मजाक बनाते नजर आ रहे हैं. कस्बे में लोगों की आवाजाही रोजाना की तरह देखने को मिल रही है. शहर के लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहे हैं ना ही सोशल डिस्टेंस की पालना कर रहे हैं.
पढ़ें- क्रिकेट सटोरियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई 5 सटोरियों गिरफ्तार
बैंकों में भी एक बार फिर से ग्राहकों की लाइन लगना शुरू हो गई है. जिसमें सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. सोमवार को कस्बे में दुकानदार शटर बंद कर सामानों की बिक्री कर रहे थे. इस दैरान पुलिस के पहुंचने पर कुछ दुकानदार तो दुकानें बंद कर भाग गए तो कुछ दुकानदार शटरडॉउन कर अंदर ही बंद रहें. हालांकि पुलिस ने कुछ दुकानदारों की दुकानें बंद भी करवा दी.
आवश्यक दुकानें रही खुली
वीकेंड कर्फ्यू के बाद सरकार की ओर से लगाए गए जन अनुशासन कर्फ्यू के दौरान कस्बे में मेडिकल, किराना, फल-सब्जी की दुकानों पर ग्राहक बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के ही खरीदारी करते नजर आए. उड़ा रहे धज्जियां. सरकार की ओर से देर रात को जारी किए गए जन अनुशासन कर्फ्यू के आदेश के बाद सोमवार को कस्बे में बैंकों के बाहर भी लेन-देन करने वाले ग्राहकों की लंबी लाइनें देखी गई.