खेतड़ी/झुंझुनू. खेतड़ी उपखंड के सांखड़ा गांव की पहाड़ियों में रविवार को एक पैंथर दिखाई दिया. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और पैंथर का रेस्क्यू करने में जुटी हुई है. वन विभाग के रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने कहा, सूचना मिली कि सांखड़ा गांव में एक पैंथर आ गया है. उन्होंने बताया कि एक पैंथर गांव के पास अस्थाई नर्सरी और आबादी भूमि से कुछ दूरी पर बैठा हुआ है.
वन विभाग के रेंजर ने कहा कि पहाड़ी की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. ग्रामीणों के एकत्रित होने के बाद भी पैंथर वहां से नहीं हट रहा है. माना जा रहा है कि वह बीमार है. इस लिए एक डॉक्टर्स की टीम भी मौके पर बुलाई गई है. रेंजर फगेड़िया ने बताया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है. जल्द ही विभाग की टीम पैंथर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ देगी.
पढ़ें: Panther in Banswara: शहर की घनी आबादी में दिखा पैंथर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने ग्रामीणों से अपील की है कि वह पैंथर के आसपास न जाएं, क्योंकि जानवर कभी भी अटैक कर सकता है. उन्होंने कहा कि खेतड़ी बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन में लगातार पैंथर का कुनबा बढ़ रहा है. बांसियाल कंर्जेवेशन का काम अभी चल रहा है. चारदीवारी का काम पूरा नहीं होने के कारण अक्सर जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में घुस आते हैं. वन विभाग के रेंजर ने कहा कि सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम उन्हें ट्रेंक्यूलाइज कर वापस जंगल में ले जाकर छोड़ देती है.
पढ़ें: Sariska Tiger Reserve: बाघ ST21 के क्षेत्र में पैंथर ने किया हिरण का शिकार, देखिए Video
वन विभाग के रेंजर ने कहा कि कई बार जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में मवेशी और जानवरों का शिकार भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से दो दिन पहले जारी किए गए बजट में बांसियाल कंर्जेवेशन के विस्तार करने की घोषणा की है. ऐसा होने के बाद जानवर बाहर नहीं निकल पाएंगे.