सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले की सूरजगढ़ पंचायत समिति सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक का आयोजन हुआ. यह बैठक प्रधान सुरेश देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में राजकीय विभागों के उच्च अधिकारियों की गैर मौजूदगी को लेकर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताते हुए रोष प्रकट किया. इस दौरान सदन में मौजूद पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने सदन की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए.
लांबा ने सरकार पर किसानों को गुमराह करने का लगाया आरोप
बैठक के दौरान बिजली, पानी की समस्याओं से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए. इस दौरान जिला परिषद सदस्य सोमवीर लांबा ने सरकार पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में किसानों को बिजली के बिलो में सब्सिडी उनके बिलो में ही समायोजित करके दी जाती थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने बिलों में दी जानी वाली सब्सिडी को ही बंद कर दिया है. इस मौके पर लांबा ने निजी वाहनों से टोल वसूलने के फैसले के विरोध में सरकार को प्रस्ताव भिजवाने का मुद्दा भी उठाया.
पढ़ें. 'पीएम किसान सम्मान योजना' में 31 मार्च तक आवेदन करने वाले 86 फीसदी किसानों को जारी हुई तीनों किस्त
छाया रहा पानी का मुद्दा
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने में नाकाम रहने पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथ लिया. पिलानी विधायक जेपी चन्देलिया ने क्षेत्र में पेयजल समस्या को गंभीर बताते हुए अधिकारियों को समय रहते निदान करने के निर्देश दिए. वहीं बैठक में इसके अलावा शिक्षा, मनरेगा,चिकित्सा,जल शक्ति अभियान और अन्य विकास के मुद्दों पर भी मंथन किया गया. बैठक में बीडीओ मान सिंह, सरपंच फोरम अध्यक्ष वीर सिंह खरडिया, ब्लॉक सीएमओ डॉ. शैलेश चौरासिया, एईएन रोहिताश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.