झुंझुनू. नगर निकाय चुनाव के लिए दोनों ही बड़ी पार्टियों की ओर से टिकटों की घोषणा नहीं होने से अभी तक सभी वार्डों में दो-दो आवेदन भी नहीं मिले हैं. हालत यह है कि झुंझुनू नगर परिषद के 60 वार्ड के लिए केवल 103 आवेदन मिले हैं तो बिसाऊ में 25 वार्डों के लिए केवल 15 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
ऐसे में अब यह तय है कि नामांकन के अंतिम दिन यानि मंगलवार को बड़ी संख्या में आवेदन होंगे. क्योंकि झुंझुनू नगर परिषद के लिए अब तक करीब 370 आवेदन पार्षद के दावेदार ले जा चुके हैं. वहीं आवेदन करने वालों का मेला दिनभर जिला कलेक्ट्री के पास लगा रहा. लोग दोपहिया वाहनों की रैली के साथ नामांकन करने पहुंचे बताया जा रहा है कि भले ही टिकटों की घोषणा नहीं हुई हो.
यह भी पढ़ें. झुंझुनूः स्कूटी की डिग्गी से एक लाख रुपए पार
लेकिन इसके बाद भी जिन्हें टिकट मिलने वाला है, उनके पास फोन आ गया है. इसलिए उन लोगों ने आवेदन कर दिए हैं. हालांकि जिस हिसाब से कम आवेदन आए हैं. उससे स्पष्ट है कि अब भी कई वार्डों में टिकटों पर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है.