झुंझुनू. उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी में एटीएम लूट प्रयास मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गए हैं. वहीं तीन नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.
थानाधिकारी देवी सिंह ने बताया कि गुढ़ागौड़जी में बीते 25 मई की रात को यूको बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया था, लेकिन आरोपी वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए. मामले में यूको बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अमित कुमार सैनी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एटीएम लूटने का प्रयास का मामला दर्ज करवाया था.
जिसके बाद पुलिस ने एटीएम समेत दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के बाद चार नकाबपोश दिखाई दिए. जिनकी पहचान की गई है. घटना के अंजाम देने आए किशोरपुरा निवासी शोएब खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं वारदात में शामिल अन्य तीन नाबालिग को निरूद्व कर दिया गया. 25 मई की रात्रि को 12:00 बजे आसपास चार नकाबपोश युवक यूको बैंक के बाहर लगे एटीएम के शटर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए थे. वहीं एटीएम का एक ताला भी खोल लिया गया था. लेकिन कैश केबिन नहीं टूटने के चलते हैं 94000 बच गए थे. वह गुढ़ागौड़जी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मात्र 6 दिन में एटीएम लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
शराब पार्टी के दौरान बनाई थी एटीएम लूट की योजना
लॉकडाउन में चारों दोस्तों ने शराब पार्टी के दौरान एटीएम लूट की बनाई थी. जिसके बाद गुढ़ागौड़जी में यूको बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया था, लेकिन एटीएम के लॉकर का लॉक नहीं टूटने के चलते एटीएम लूटने में असफल रहे. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 6 दिन में गिरफ्तार कर लिया है.
गुढ़ागौड़जी पुलिस ने की तत्परता से कार्रवाई
गुढ़ागौड़जी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 25 मई को एटीएम लूट के प्रयास में नाकाम रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में मात्र 6 दिन में ही गिरफ्तार कर लिया. जिसमें थानाधिकारी देवी सिंह ने बताया कि एटीएम बाजार में अन्य दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच पड़ताल में चार नकाबपोश दिखाई दे रहे हैं, जिनकी तलाश शुरू की गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी पाए गए.
पढ़ें- World Milk Day 2021: राजस्थान देश में छठा सबसे बड़ा बाजार, जानें इससे जुड़ी 10 खास बातें
एटीएम का लॉकर नहीं टूटने के चलते बचे 94000 हजार रुपये
एटीएम के शटर का ताला तोड़ दिया गया था, लेकिन एटीएम पर डिजिटल लॉकर होने के चलते एटीएम का अंदर का लॉक नहीं टूटने के चलते एटीएम में रखे 94000 बच गए.